Corporation Employee Dress Code : सेना जैसी वर्दी पहने हुए नजर आएंगे इंदौर नगर निगम कर्मचारी, आदेश जारी

By
On:

इंदौर: Corporation Employee Dress Code इंदौर में नगर निगम के रिमूवल गैंग के कर्मचारी अब सेना जैसी वर्दी पहने हुए नजर आएंगे। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। रिमूव्हल गैंग को वर्दी देने के पीछे निगमायुक्त ने एक अलग ही तर्क दिया है। निगमायुक्त का कहना है कि रिमूवल की कार्रवाई के दौरान अक्सर विवाद की स्थिति बनती है। ऐसे में वर्दी का काफी फर्क पड़ता है। कार्रवाई के दौरान हंगामा और विवाद की स्थिति ना बने। इसको लेकर सभी कर्मचारियों को वर्दी दी गई है।

निगमायुक्त ने साफ़ किया है कि हर विभाग का अपना एक ड्रेस कोड होता है। ऐसे में सभी लोग ड्रेस पहने और आमजनता के साथ अच्छा आचरण करें इसको लेकर प्रयास किये जा रहे हैं। इसके साथ ही इस वर्दी का कोई गलत इस्तेमाल ना हो इसको लेकर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। निगम आयुक्त के इस अनोखे आदेश की शहर में काफी चर्चा भी हो रही है। कई लोग इसे सेना का अपमान मान रहे हैं और सोशल मीडिया पर भविष्य में इस वर्दी के दुरुपयोग की भी बात कह रहे हैं। साथ ही इस आदेश को वापस भी लेने की मांग कर रहे है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment