Corona Vaccine Scammed : क्या कोरोना वैक्सीन के नाम पर आपके पास भी आ रहे हैं Unknown Calls, तो हो जाएं सतर्क

By
On:

Corona Vaccine Scammed : पिछले कई दिनों से कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चा चल रही है। इस चीज ने साइबर हैकर्स को धोखाधड़ी करने का नया तरीका दे दिया है। ये जालसाज भोले-भाले लोगों को फोन करके कोरोना वैक्सीन से जुड़ी जानकारी मांगते हैं और उनके बैंक अकाउंट का सफाया कर देते हैं। मासूम लोग इनके चंगुल में आसानी से फंस जाते हैं, बाद में उन्हें नुकसान का पता चलता है। आइए जानते हैं साइबर अपराधी कैसे ठगी के इस खेल को अंजाम देते हैं और आपको इससे कैसे बचना है।

Read More : Corona New Variant Flirt Update : भारत के लिए कितना खतरनाक हो सकता है कोरोना का नया वेरियंट FLIRT, जाने सब कुछ…..

साइबर ठगी कई तरह से होती है। कुछ जालसाज एसएमएस-मैसेज का सहारा लेते हैं, तो कुछ सोशल मीडिया के जरिए फ्रॉड करते हैं। आपके पास मैसेज में खतरनाक लिंक भेजा जाता है, जिस पर क्लिक करते ही आपकी जानकारी हैकर्स के पास पहुंच जाती है। वहीं, जालसाज सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट और ऐड बनाकर लोगों को गुमराह करते हैं।

कोरोना वैक्सीन के नाम पर धोखाधड़ी {Fraud in the name of Corona vaccine}

इस समय सबसे बड़ा खतरा कॉल के जरिए धोखाधड़ी करने का है। साइबर अपराधियों के लिए ‘फोन कॉल’ ठगी करने का एक तेज तरीका है, जिससे कुछ ही मिनटों में धोखाधड़ी हो जाती है। आइए जानते हैं कि कैसे जालसाज कोरोना वैक्सीन के नाम पर भोले-भाले लोगों को फंसाते हैं।

  • जालसाज खुद को हेल्थ डिपार्टमेंट या वैक्सीन सेंटर का सरकारी अधिकारी बताकर कॉल करते हैं। वे आपसे पूछते हैं कि आपने कोराना वैक्सीन लगवाई है या नहीं।
  • कई मामलों में उनके पास पहले से आपकी जानकारी मौजूद रहती है, जिसे वे कॉल पर भी वेरिफाई करते हैं।
  • आपके जवाब को कंफर्म करने के लिए जालसाज आपके फोन नंबर पर ओटीपी भेजते हैं।
  • जवाब कंफर्म करने के लिए आपसे ओटीपी बताने के लिए कहा जाता है। यहां से असली खेल शुरू होता है।
  • जो लोग ओटीपी बताते हैं, ओटीपी के जरिए उनके बैंक अकाउंट को हैक कर लिया जाता है।
  • इसके बाद बैंक अकाउंट खाली होने की नौबत आ जाती है।
  • इस तरह कोरोना वैक्सीन की आड़ में साइबर क्रिमिनल्स लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

कोरोना वैक्सीन फ्रॉड से ऐसे बचें {This is how to avoid corona vaccine fraud}

  • किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन कॉल या एसएमएस का जवाब न दें, अगर कोई कोरोना वैक्सीन को लेकर आपको फोन करता है या आपको मैसेज करता है और दावा करता है कि वो एक सरकारी कर्मचारी है, तो उससे सावधान रहें. किसी भी तरह की जानकारी देने से पहले उसकी पहचान और असलियत जानने की कोशिश करें।
  • सरकारी वेबसाइट और अथॉराइज्ड सोर्स से ही जानकारी प्राप्त करें: वैक्सीन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए केवल सरकारी वेबसाइट और अथॉराइज्ड सोर्स का इस्तेमाल करें।
  • अपने परिवार और दोस्तों को भी जागरूक करें: इस धोखाधड़ी के बारे में अपने परिवार और दोस्तों को भी बताएं ताकि वे भी सावधान रह सकें।

धोखाधड़ी होने पर क्या करें? {What to do if fraud occurs?}

अगर आप कोरोना वैक्सीन स्कैम का शिकार बन गए हैं तो सबसे पहले पुलिस को सूचित करें। अपने बैंक को भी इस बारे में बताएं और बैंक से कार्ड और अकाउंट ब्लॉक करने के लिए बोलें।

साइबर क्राइम की रिपोर्ट करने के लिए इस वेबसाइट https://cybercrime.gov.in पर जाएं और ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें। कोरोना वैक्सीन, सर्टिफिकेट आदि से जुड़ी जानकारी के लिए कोविन पोर्टल (https://www.cowin.gov.in) का इस्तेमाल करें।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment