
Corona Ke Badh Rahe Marij : नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बुधवार को देश में कोविड स्थिति (Covid situation in the country) की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान हाल ही में देश के कुछ भागों में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड की निगरानी, रोकथाम और प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों की समीक्षा की गई।
विश्व के कुछ देशों चीन, ब्राजील, जर्मनी और अमरीका में कोविड मामलों की बढ़ती संख्या से उत्पन्न चुनौती को देखते हुए डॉ. मनसुख मांडविया ने कोविड के नए और उभरते वैरिएंट से निपटने के लिए तैयार रहने और सतर्क रहने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आगामी आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए इस पर सतर्कता जरूरी है। (Corona Ke Badh Rahe Marij)
- यह भी पढ़ें : Building Permission Rules : एमपी में बिल्डिंग परमिशन के नियम होंगे आसान, सीएम मोहन यादव ने दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि कोविड अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने राज्यों से अनुरोध किया कि वे स्थिति से निपटने के लिए उचित सार्वजनिक स्वास्थ्य योजना बनाने के लिए कोविड के मामलों और लक्षणों पर कड़ी निगरानी रखें। (Corona Ke Badh Rahe Marij)
- यह भी पढ़ें : Mahindra Thar 5-Door: मार्केट में धमाल मचाने आ रही महिंद्र की 5 डोर वाली SUV, कीमत के साथ जानें क्या होगा खास
निगरानी प्रणाली सुदृढ़ करने के निर्देश (Corona Ke Badh Rahe Marij)
डॉ. मांडविया ने देश में फैल रहे नए वेरिएंट का समय पर पता लगाने के लिए भारतीय (SARS-CoV-2) जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) नेटवर्क के माध्यम से वेरिएंट की निगरानी करने के लिए पोजीटिव मामलों के नमूनों के लिए निगरानी प्रणाली को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। (Corona Ke Badh Rahe Marij)
प्रयोगशालाओं में भिजवाएं नमूने (Corona Ke Badh Rahe Marij)
उन्होंने कहा कि इससे समय पर उचित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करने में सुविधा होगी। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अनुरोध किया गया है कि वे परीक्षण में तेजी लाएं और बड़ी संख्या में कोविड पोजिटिव मामलों और निमोनिया जैसी बीमारी के नमूनों को दैनिक आधार पर (INSACOG) जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशालाओं ((IGSLs) में भेजें, ताकि नए वेरिएंट का पता जा सके। (Corona Ke Badh Rahe Marij)
यह सुविधाएं बढ़ाने के का आग्रह (Corona Ke Badh Rahe Marij)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों से सतर्क रहने, निगरानी बढ़ाने और दवाओं, ऑक्सीजन सिलेंडर और कॉन्संट्रेटर्स, वेंटिलेटर और टीकों का पर्याप्त भंडार सुनिश्चित करने का आग्रह किया। (Corona Ke Badh Rahe Marij)
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion : चैलेंज है कि 1 मिनट में तस्वीर में छिपे भालू को ढूंढकर बताइए, 99% लोग हो चुके फेल
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे पीएसए संयंत्रों ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स और सिलेंडर तथा वेंटिलेटर की सक्रियता का आकलन करें और हर तीन महीने में कोविड से निपटने के मामलों के लिए मॉक ड्रिल कराएं। (Corona Ke Badh Rahe Marij)
स्वास्थ्य सचिव ने बताई वस्तुस्थिति (Corona Ke Badh Rahe Marij)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव सुधांश पंत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को वैश्विक कोविड स्थिति और घरेलू परिदृश्य के बारे में जानकारी दी। यह बताया गया कि भारत में सक्रिय कोविड मामले वैश्विक परिदृश्य की तुलना में काफी कम हैं। पिछले दो सप्ताह में पोजिटिव मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। (Corona Ke Badh Rahe Marij)
- यह भी पढ़ें : Skin Care Tips: त्वचा पर नेचुरल ग्लो के लिए इस्तेमाल करें ये उबटन, लगाते ही चमकने लगेगी स्किन
अब कोविड के प्रकरण इतने हो गए (Corona Ke Badh Rahe Marij)
6 दिसंबर 2023 को पोजीटिव मामलों की संख्या 115 थी, जो बढ़कर 614 हो गई है। यह भी नोट किया गया कि 92.8 प्रतिशत मामले होम क्वारंटाइन हैं, जो हल्की बीमारी का संकेत है। (Corona Ke Badh Rahe Marij)
इन राज्यों में दैनिक पॉजीटिव रेट बढ़ा (Corona Ke Badh Rahe Marij)
कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती होने की दर में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है। जो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, उनका कारण अन्य चिकित्सा स्थितियां हैं। केरल, महाराष्ट्र, झारखंड और कर्नाटक जैसे कुछ राज्यों में दैनिक पोजीटिव दर में वृद्धि देखी गई है। (Corona Ke Badh Rahe Marij)
- यह भी पढ़ें : Cold Storage Ke liye Yojna : फसलों को बचाने कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने सरकार देती है भारी भरकम आर्थिक सहायता
नए वैरिएंट पर चल रही अभी जांच (Corona Ke Badh Rahe Marij)
SARS-CoV-2 के नए JN.1 वैरिएंट के बारे में यह बताया गया कि इस वैरिएंट पर वर्तमान में गहन वैज्ञानिक जांच चल रही है, लेकिन तत्काल चिंता का कारण नहीं है। इस वेरिएंट से प्रभावित रोगी बिना किसी जटिलता के ठीक भी हो गये हैं। (Corona Ke Badh Rahe Marij)
- यह भी पढ़ें : Neelgay ka shav Mila : पोहाढाना के जंगल में मृत मिला नीलगाय का शावक, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com