convocation : आईआईटी बॉम्बे के 60वें दीक्षांत समारोह में सम्मानित हुए बैतूल के हर्ष, कार्यक्रम में कुमार मंगलम बिड़ला भी हुए शामिल

• उत्तम मालवीय, बैतूल
बैतूल जिले के होनहार छात्र हर्ष पेसवानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Bombay) में आयोजित 60वें दीक्षांत समारोह (convocation) में सम्मानित हुए हैं। उन्हें आईआईटी बॉम्बे के डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर शुभाशीष चौधरी द्वारा एम-टेक की डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।

आईआईटी बॉम्बे में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group) के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। उल्लेखनीय है कि कुमार मंगलम बिड़ला एक भारतीय उद्योगपति और आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष हैं, जो भारत में सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।

दीक्षांत समारोह में डायरेक्टर शुभाशीष चौधरी (Shubhashish Chowdhary) सहित देश की कई बड़ी हस्तियां भी उपस्थित रही। इस समारोह में हर्ष पेसवानी को सम्मानित किए जाने से निश्चित ही जिले का भी गौरव बढ़ा है। बता दें कि हर्ष, जिले के सबसे बड़े कंप्यूटर शिक्षण संस्थान सृष्टि कंप्यूटर एजुकेशन (Srishti Computer Education) के संचालक जितेंद्र पेसवानी के सुपुत्र हैं। आईआईटी बॉम्बे में उन्होंने 2 साल की कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।

हर्ष ने बताया कि फिलहाल वे कॉल कॉम हैदराबाद (call com hyderabad) में जॉब कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कॉल कॉम कंपनी मोबाइल के प्रोसेसर (mobile processor) बनाती है। उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय वरिष्ठ गुरुजनों सहित माता-पिता को दिया है। 60वें दीक्षांत समारोह में सम्मानित होने पर हर्ष को परिजनों और इष्ट मित्रों ने बधाई प्रेषित की है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News