बैतूल जिले के मोहदा थाना क्षेत्र के शेरनाला के पास पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे में वाहन चला रहा आरक्षक घायल हो गया। घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर में भर्ती कराया गया है। भीमपुर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दामजीपुरा में हुई हत्या के मामले में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद मोहदा थाने में पदस्थ आरक्षक पवन एनिया पुलिस का वाहन लेकर वापस थाने आ रहे थे।
इसी दौरान शेरनाले के पास वाहन अनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकरा गया। जिससे आरक्षण पवन एनिया घायल हो गए। जिन्हें भीमपुर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है। घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है।