बैतूल जिले के आमला में मंगलवार की रात करीब 9 बजे ग्राम कनोजिया निवासी युवक को बंदूक अड़ाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। युवक ने इसकी शिकायत थाना आमला में की है।
शिकायतकर्ता युवक अजय पिता नानू गंगारे द्वारा थाने में की शिकायत में बताया गया है कि वह रात करीब 9 बजे बैतूल से अपनी दुकान बंद कर अपने ग्राम कनोजिया जा रहा था। इसी बीच आमला की कमानी गेट की पुलिया के पास अचानक 10 से 15 लोगों ने पिस्टल, हथियार एवं प्लास्टिक पाईप लेकर रास्ता रोक लिया।
वे गाड़ी की चाभी छीन गालियां देने लगे और पिस्टल सीने से अड़ाकर मारपीट करने लगे। अज्ञात लोगों द्वारा बैग छीन लिया गया और उसमें रखा टिफिन व पत्नी की पायल नीचे फेंक कर मारपीट की। इसके साथ ही उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। युवक ने थाने में दिए आवेदन के माध्यम से मांग की है कि अज्ञात लोगों पर कार्यवाही की जाएं।
इस मामले की रात को शिकायत मिली थी। आबकारी अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा हमारी टीम थी। आज उसकी जांच की जाएगी।
संतोष पन्द्रे
थाना प्रभारी, आमला