Comedy Jokes: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Comedy Jokes)
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। (Comedy Jokes)
इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Comedy Jokes)
गाड़ी मांग कर ले जाने वाले
Petrol डलवाये या न डलवाये लेकिन….
ज्ञान जरूर दे कर जाएगे
“भाई…! गाड़ी सर्विस मांग रही हैं…
Girl- मत कर मेरा पीछा, एक दिन पछतायेगा…
बाहर कॉलेज के तू, छोले-भठूरे की दुकान लगाएगा।
Boy- तू मत ठुकरा मेरे Love को, एक दिन पछताएग…
उसी छोले-भठूरे की दुकान पर,
बर्तन मांजती नजर आएगी…
आपके Phone में 500 गाने हो
पर आप घूम-फिर कर वही 20 गाने सुनते है…
और बाकी के Delete करने का मन भी नहीं करता।
ये किस प्रकार का पागलपन है…
पिता- पेपर कैसा गया?
बेटा- पहला सवाल छूट गया,
तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया,
पांचवां नजर नहीं आया!
पिता- और सवाल दो?
बेटा- बस सिर्फ वो ही गलत हो गया…!!!
- Also Read: Comedy Jokes: लड़की सरकारी दफ्तर गई और बोली – हेलो भैया मुझे इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है, चपरासी….
मंटू ऑटो ड्राइवर से बोला- गुरुद्वारा जाओगे?
ड्रॉइवर- हां, बिल्कुल जाऊंगा।
मंटू ने जेब से पॉलिथीन निकाली और ड्राइवर को देते हुए बोला-
वापस आना तो मेरे लिए लंगर लेते आना।
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।) (Comedy Jokes)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇