Color Fastness Tips: कॉटन ड्रेस को धोते ही निकल जाता है रंग तो इन टिप्स को अपनाकर बनाएं एकदम नए जैसा

By
Last updated:
Color Fastness Tips: कॉटन ड्रेस को धोते ही निकल जाता है रंग तो इन टिप्स को अपनाकर बनाएं एकदम नए जैसा
Color Fastness Tips: कॉटन ड्रेस को धोते ही निकल जाता है रंग तो इन टिप्स को अपनाकर बनाएं एकदम नए जैसा

Color Fastness Tips: कॉटन के कपड़े हर मौसम में एक अलग ही सुकून देते है। कॉटन ड्रेस को आप गर्मी से लेकर ठंड और बारिश के मौसम में भी पहनना बहुत पसंद करते है क्‍योंकि इसमें आपको कंफर्टेबल लगता है। कॉटन ड्रेस पहनने से आपकी त्‍वचा पर किसी भी प्रकार की ऐलर्जी नहीं होती है। लेकिन ऐसा अक्‍सर देखा जाता है कि नया कॉटन शर्ट, ड्रेस, कुर्ता, साड़ी या दुपट्टे को धुलते समय इसका कपड़ा रंग छोड़ने लग जाता है।

अगर आप भी इसी बात को लेकर परेशान है तो इसे फिक्‍स करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको ज्‍यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेंगी। आप किचन में इस्‍तेमाल करने वाली एक चीज की मदद से कॉटन ड्रेस के रंग को निकलने से बचा सकते है। इससे कपड़े एकदम सॉफ्ट और हर समय खिले-खिले रहेंगे।

बता दें कि आपने किचन में सिरका (वाइट विनेगर) का इस्‍तेमाल तो किया ही होगा। बता दें कि इसका उपयोग कई लोग दूध फाड़कर पनीर बनाते हैं या चाइनीज रेसिपीज में स्‍वाद बढ़ाने के लिए करते हैं। कई लोग तो इसे अचार बनाने के लिए भी प्रयोग में लाते हैं।

लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि विनेगर की मदद से आप कपड़ों के रंग उतरने की समस्‍या का समाधान भी कर सकते हैं। जी हां, अगर आपके कॉटन ड्रेस का रंग उतर रहा है तो आप सिर्फ इसकी मदद से रंग को पक्‍का कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें इस्‍तेमाल….

विनेगर से करें कॉटन के कपड़ों का कलर पक्का (Color Fastness Tips)

अगर आपके साड़ी, सूट या किसी ड्रेस का रंग उतर रहा है तो आपको बस इतना करना है कि सबसे पहले एक बाल्‍टी लें और इसमें ठंडा पानी भर लें। अब इसमें एक से ढेर कप वाइट विनेगर डालें और अच्‍छी तरह मिला लें। अब आप रंगीन कॉटन ड्रेस को इसमें डुबोकर छोड़ दें। कम से कम 2 से 3 घंटे तक इसे इसी तरह पानी में भिगोकर रख दें। आप पानी में कुछ रंग उतरा हुआ देखेंगे।

आप कपड़े को धीरे से पानी से निकालें और साफ पानी में खंगाल लें और सूखने के लिए फैला दें। अगर फिर भी रंग उतर रहा है तो आप विनेगर के साथ नमक का इस्‍तेमाल भी कर लें। इस तरह अगली बार से इस कॉटन ड्रेस का रंग नहीं उतरेगा। इस तरह आपके कपड़ें में चमक भी आएगा और रंग भी पक्‍का हो जाएगा।

नमक से रंग करें पक्का (Color Fastness Tips)

अगर कपड़ों का रंग पक्का रखना है तो नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। कपड़ों को धोते समय अगर लगे कि उसका रंग उतर रहा है तो बाल्टी में आधा चम्मच नमक पानी में मिला लें। इसी नमकीन पानी से कपड़े धोएं। इससे कपड़े का रंग एकदम पक्का हो जाता है और कपड़े में नई जैसी चमक बनी रहती है।

फैब्रिक डाई (Color Fastness Tips)

कपड़े को बार बार धोने से उसका रंग पूरी तरह से उतर गया हो तो उसके रंग को पक्का करने के लिए नमक, विनेगर का इस्तेमाल भी काम नहीं आएगा। ऐसे में कपड़े को फेंकना ही पड़ता है। लेकिन अगर आप कपड़े का रंग बरकरार रखना चाहते हैं तो उसे धोते समय फैब्रिक डाई का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि फैब्रिक डाई का इस्तेमाल करते समय उसके लेबल का ख्याल रखें। 

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News