
Collector ki chetawani : बैतूल। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में से एक है। आपको यह सुनिश्चित करना है कि इन योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचाया जाएं। कलेक्टर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग में चलने वाली योजनाओं के संबंध में बीएमओ को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के आकड़ों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लापरवाही पूर्वक काम करने वाले बीएमओ के खिलाफ नोटिस जारी करें।उन्होंने कहा कि 15 दिन में अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट में सुधार करें, अन्यथा उसके बाद की कार्रवाई के लिए आप लोग तैयार रहें। (Collector ki chetawani)
- यह भी पढ़ें : Sharab Dukan Se Pareshani : मंदिर से कुछ दूरी पर शराब दुकान, श्रद्धालुओं सहित छात्र छात्राओं को परेशानी
आल्टरनेट डे करूंगा समीक्षा (Collector ki chetawani)
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं शासन की प्राथमिकताओं में से एक है। मैं एक दिन छोडक़र एक दिन आप लोगों से वर्चुअली योजनावार समीक्षा करूंगा। उन्होंने कहा कि योजनाओं में टारगेट तक नहीं पहुंचने के पीछे आपकी पुअर मॉनिटरिंग है। अपने अधीनस्थों को गंभीरता से काम करने के लिए कड़ाई से निर्देशित करें। सरकारी काम में लापरवाही के लिए संबंधित को बचाए नहीं उसके विरुद्ध कार्रवाई करें। (Collector ki chetawani)
कार्यवाही नहीं करने पर अधिकारी होंगे दंडित (Collector ki chetawani)
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने नियमित मॉनीटरिंग करने हेतु सख्त लहजें में निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यदि लापरवाह व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो उपकृत करने वाले अधिकारी/कर्मचारी को भी बख्शा नहीं जायेगा। (Collector ki chetawani)
तत्काल करें ऑनलाइन पोर्टल में एंट्री (Collector ki chetawani)
मैदानी स्तर तक के कार्यकर्ताओं की खण्ड चिकित्सा अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें एवं दी गई सेवाओं की तत्काल संबधित ऑनलाईन पोर्टल में एन्ट्री की जाये। यदि कोई हितग्राही शासन की हितग्राही मूलक योजना से लाभान्वित होने से रह जाता है तो उसकी वसूली मैदानी कर्मचारियों एवं अधिकारियों से की जायेगी और संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी इसके लिये जवाबदेह होंगे। (Collector ki chetawani)
- यह भी पढ़ें : Truecaller: बिना ट्रूकॉलर के जानें Unknown नंबर से कौन कर रहा है कॉल, इस ट्रिक से लगा सकते है पता
उदासीन कर्मचारियों को करें सक्रिय (Collector ki chetawani)
स्वास्थ्य कार्यक्रमों की उपलब्धियों में कमी का सबसे बड़ा कारण आंकड़ों को पोर्टल पर सही समय पर दर्ज नहीं करना है, इसलिये 75 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले समस्त कर्मचारियों को तत्काल सक्रियता बढ़ाते हुये उपलब्धि अर्जित करना अनिवार्य है। (Collector ki chetawani)
गर्भवती माताओं का पंजीयन करें सुनिश्चित (Collector ki chetawani)
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देशित किया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिये जाने हेतु गर्भवती महिलाओं को शासकीय अस्पताल में प्रसव तिथि के पूर्व भर्ती करें। गर्भवती महिलाओं की ड्यू लिस्ट एवं हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की सूची ग्राम आरोग्य केन्द्रों तक चस्पा की जाये। (Collector ki chetawani)
अनमोल, 4 ए.एन.सी. चेकअप की समीक्षा करते हुये चौथी तिमाही में 62 प्रतिशत उपलब्धि को कम पाये जाने पर उन्होंने तत्काल शत् प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने हेतु निर्देशित किया। (Collector ki chetawani)
कम उपलब्धि वाले कर्मचारियों को शोकाज (Collector ki chetawani)
उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड से 02 मैदानी कर्मचारियों के नाम प्रस्तावित करें जिनकी उपलब्धि सबसे कम है। कार्यक्रम वार सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू एवं आशा की मॉनिटरिंग की जाये। चार्ट बनाकर जिन्होंने अच्छा काम किया है उन्हें प्रोत्साहित किया जाये एवं शेष जिनकी उपलब्धि अत्यंत कम है, को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जायें। (Collector ki chetawani)
- यह भी पढ़ें : New Year Celebration 2024 : थर्टी फर्स्ट पर हुड़दंग किया तो खैर नहीं, पुलिस और आबकारी विभाग ने बनाई टीमें
480 ग्रामों में होगा मच्छरदानी का वितरण (Collector ki chetawani)
कलेेक्टर श्री सूर्यवंशी ने उच्च रक्तचाप चिन्हांकन एवं प्रबंधन तथा मीजल्स रूबेला कवरेज एण्ड ड्रापआउट की समीक्षा करते हुये उपलब्धि बढ़ाने, हाउस टू हाउस मॉनिटरिंग करने, 05 साल तक के सभी बच्चों का रजिस्ट्रेशन करने एवं शत् प्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु निर्देशित किया। क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये 83 प्रतिशत उपलब्धि को और बढ़ाने के निर्देश दिये। (Collector ki chetawani)
- यह भी पढ़ें : Simple Dot One: Simple Energy के नए स्कूटर ने लोगों को बनाया दिवाना, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी 151KM की रेंज
फूड बास्केट वितरण में ग्राम सरपंच, पटवारी, सचिव, दान-दाताओं, अधिकारियों सहित अन्य को जोड़ते हुये प्रगति लाने के निर्देश दिये। श्री सूर्यवंशी ने एनआरसी एवं आरबीएसके कार्यक्रम की प्रगति पर संतोष जाहिर किया। (Collector ki chetawani)
- यह भी पढ़ें : Eat Right Station : बैतूल रेलवे स्टेशन को मिला यह खास दर्जा, एफएसएसएआई ने दिया सर्टिफिकेट
उन्होंने समस्त विकासखण्डों को मुस्कान, कायाकल्प, लक्ष्य एवं एनक्यूएएस इंटरनल असेसमेंट कराने हेतु जनवरी अंत तक चेकलिस्ट के अनुसार पूर्ण तैयारी करने हेतु निर्देशित किया। (Collector ki chetawani)
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion: सचमुच तेज चलता है आपका दिमाग तो 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाइए फलों के बीच छिपा कैटरपिलर…
एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन के आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने बैतूल जिले के 480 चिन्हित ग्रामों में मच्छरदानी वितरण की भी समीक्षा की। (Collector ki chetawani)
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion : बुद्धिमान व्यक्ति ही बता पाएंगा कौन है बच्चे का असली पिता, 20 सेकंड में करें चैलेंज पूरा
उन्होंने कहा कि प्रत्येक 02 दिवस में खण्ड चिकित्सा अधिकारियों की कार्यक्रम वार ऑनलाईन व्हीसी के माध्यम से समीक्षा की जायेगी। जिसमें आगामी योजना एवं रणनीति के संबंध में चर्चा की जायेगी। (Collector ki chetawani)
- यह भी पढ़ें : Pashupalan Yojana : पशु आवास बनाने मिलेगी 90 तक प्रतिशत सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ
अटैच कर्मचारी किए जाएंगे वापस (Collector ki chetawani)
मैदानी कर्मचारी जो अन्य स्थानों पर अटैच किये गये हैं, उन्हें डिटैच करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविकान्त उइके, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक बारंगा, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविन्द भट्ट, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी तथा जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. राजेश परिहार सहित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के कार्यक्रम अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मौजूद रहे। (Collector ki chetawani)
- यह भी पढ़ें : Betul BJP News : सामूहिक शक्ति, नेतृत्व और टीम स्पिरिट से जीता चुनाव, जिला स्तरीय लघु कार्यसमिति बैठक में बोले बबला
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com