Cold Attack In MP : एमपी में कोल्ड अटैक, दिन में भी ठिठुर रहे लोग, दतिया रहा सबसे ठंडा

Cold Attack In MP : एमपी में कोल्ड अटैक, दिन में भी ठिठुर रहे लोग, दतिया रहा सबसे ठंडा
Cold Attack In MP : एमपी में कोल्ड अटैक, दिन में भी ठिठुर रहे लोग, दतिया रहा सबसे ठंडा

Cold Attack In MP : बैतूल। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण जिले और प्रदेश के अधिकांश हिस्से में तापमान में तेजी से गिरावट आई है। समूचा बैतूल जिला इस समय शीतलहर की चपेट में आ गया है। रात ही नहीं बल्कि दिन में भी लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। वहीं प्रदेश में सबसे कम तापमान दतिया का रहा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत में बर्फबारी होने के बाद शीत लहर का दौर शुरू हो गया है। दिन और रात में ठंडी हवाएं चल रही है। एक तरह से इन दिनों कोल्ड अटैक जैसा माहौल चल रहा है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी ठंड से बहुत अधिक राहत मिलने की संभावना नहीं है। इससे लोग चिंतित नजर आ रहे हैं। (Cold Attack In MP)

ठंडी हवाओं के कारण बैतूल में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री दर्ज किया गया है। इस सीजन में यह सबसे कम तापमान है। इससे कम तापमान अभी तक नहीं हुआ था। इसी तरह सोमवार की रात ठंड के सीजन की सबसे ज्यादा सर्द रात रही। (Cold Attack In MP)

प्रदेश में कहां कितना रहा न्यूनतम तापमान (Cold Attack In MP)

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात का भोपाल का तापमान 10.5, दतिया का 6.2, धार का 11.7, गुना का 9.0, ग्वालियर का 7.2, नर्मदापुरम का 12.4, इंदौर का 12.2, खंडवा का 9.4, खरगोन का 9.0,  पचमढ़ी का 7.2, रायसेन का 8.2, राजगढ़ का 8.3, रतलाम का 10.2, उज्जैन का 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा। (Cold Attack In MP)

इसी तरह छिंदवाड़ा का 9.4, दमोह का 8.5, जबलपुर का 7.2, खरगोन का 9.0, मंडला का 7.02, नरसिंहपुर का 11.2, नवेगांव का 7.6, रीवा का 6.5, सागर का 8.0, सतना का 8.4, सिवनी का 9.4, सीधी का 10.2, टीकमगढ़ का 13.5, उमरिया का 6.5 और मलाजखंड का 7.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है। (Cold Attack In MP)

दिन में लेना पड़ रहा अलाव का सहारा (Cold Attack In MP)

ठंडी हवाएं चलने के कारण लोगों को ठंड से बचने के लिए दिन में भी गर्म कपड़े पहनने को मजबूर होना पड़ रहा है। यही नहीं अलाव का भी सहारा लेना पड़ रहा है। शाम ढलते ही ठंड का प्रचंड रूप देखने को मिलता है। रात में लोग ठंड से बचने के लिए घरों में दुबक जा रहे है। शहर के चौक चौराहों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव का रहे थे। (Cold Attack In MP)

दफ्तरों में भी पसरा रहा सन्नाटा (Cold Attack In MP)

कड़ाके की ठंड के कारण सरकारी दफ्तरों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। अधिकारी, कर्मचारी भी दफ्तर में बैठकर काम नहीं कर पा रहे हंै। कई कार्यालयों में देखा गया कि सुबह ड्यूटी पर पहुंचे कर्मचारी ठंड से बचने के लिए दफ्तर के बाहर धूप सेंकते नजर आए। (Cold Attack In MP)

कार्यालयों में एक स्थान पर बैठकर काम करना मुश्किल हो गया है। ठंड इसी तरह बनी रही तो कामकाज भी प्रभावित होगा। शाम के समय तो सरकारी दफ्तरों के कर्मचारी भी अलाव जलाने के लिए मजबूर हो जाते है। (Cold Attack In MP)

गर्म कपड़ों की बढ़ गई खरीददारी (Cold Attack In MP)

ठंड इतनी अधिक पड़ने लगी है कि बिना गर्म कपड़ों के रहना मुश्किल से हो गया है। दिन में भी सर्द हवाएं चल रही है। ठंड के आगे धूप के तेवर फीके पड़ने लगे है। ठंड के कारण गर्म कपड़ों की भी मांग बढ़ गई। अब गर्म कपड़ों की खरीददारी भी जमकर होने लगी है। (Cold Attack In MP)

पिछले एक महीने से दुकान संचालक खरीददारी करने की राह देखते रहे, लेकिन ठंड कम थी, इसलिए गर्म कपड़ों की खरीददारी नहीं हो पा रही थी। अब गर्म कपड़ों की दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही है। सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। (Cold Attack In MP)

देशदुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News