
▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई
Cobra Viral Video : बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र के ग्राम घाट बिरोली स्थित बिजली स्टेशन में एक जहरीला कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। रात लगभग 3.30 बजे बिजली स्टेशन के कर्मचारियों को टेबल पर बैठा हुआ कोबरा सांप (Cobra Viral Video) दिखाई दिया। जिसके बाद सभी कर्मचारी सब स्टेशन छोड़कर भाग गए।
उन्होंने तुरंत ही सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर श्रीकांत विश्वकर्मा रात में ही बिजली सब स्टेशन पहुंचे और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया। सांप का रेस्क्यू करने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया है। (Cobra Viral Video)
यहां देखें कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो…
श्रीकांत ने बताया कि सांप लगभग 5 फीट लंबा था और कोबरा प्रजाति का था। अगर कोबरा प्रजाति का सांप किसी को काट ले तो उसकी मौत हो जाती है। इसलिए इस सांप से सावधान रहना बेहद जरुरी है। (Cobra Viral Video)
बिजली कम्पनी के कर्मचारी योगेश कलंबे, लक्ष्मण बारस्कर, गंगाधर कावड़कर, विद्वान ठाकुर, गणेश साकरे, जयकुमार मर्सकोले ने बताया कि सांप टेबल पर कुंडली मारकर बैठा था। ऐसे में सभी बिजली स्टेशन के बाहर भाग गए और सर्पमित्र को इसकी सूचना दी गई। (Cobra Viral Video)
- Read Also : Latest Jokes : साइंस की क्लास चल रही थी और एक पप्पू सो रहा था, स्टूडेंट का जवाब सुनकर नहीं रूकेगी हंसी….
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com