Cobra Ka Video : जहरीले जीव-जंतुओं और सांपों का घरों में आ जाना आम बात है। घर के भीतर आकर किसी कोने में वे छिप जाते हैं। ऐसे में यदि सावधानी न रखी जाए तो बड़ा खतरा भी यह साबित हो जाते हैं।
ऐसे ही एक मामले में मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में स्थित दभेरी गांव में सोमवार रात करीब 10 बजे एक 6-7 फीट लंबा खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा सांप पहुंच गया था। यह घर के बाथरूम में पहुंच गया और वहां एक पत्थर के पीछे जाकर बैठ गया।
वह तो शुक्र था कि परिवार के लोगों की नजर उस पर पड़ गई। उन्होंने तत्काल ही बैतूल के सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को उनके मोबाइल (नंबर 8463820941) पर सूचित किया। सूचना मिलते ही सर्प मित्र विशाल मौके पर पहुंचे और कोबरा के रेस्क्यू की मशक्कत शुरू की।
पहले तो कोबरा पत्थर के पीछे बैठा था, लेकिन जैसे ही वह पत्थर हटाया तो कोबरा भी बेहद आक्रामक हो गया। वह कभी फन फैलाकर डराने का प्रयास करता तो कभी फुंसकार मार कर डराते रहा। उसका यह रौद्र रूप देखकर परिवार के सदस्य बेहद डर गए।
हालांकि सर्प मित्र विशाल ने उसका रेस्क्यू किया और बाहर लेकर आए। इस बीच भी कोबरा का तीखे तेवर दिखाना जारी रहा। यहां तक कि उसे कुप्पी में कैद करने में भी काफी मशक्कत करना पड़ा। हालांकि कोबरा का रेस्क्यू हो जाने और कुप्पी में उसके पहुंच जाने पर परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली।
यहाँ देखें कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com