Cobra Rescue Video : गैराज में कोबरा तो घर में आ धमका रसेल वाइपर

Cobra Rescue Video : गैराज में कोबरा तो घर में आ धमका रसेल वाइपर

Cobra Rescue Video : बैतूल शहर और उसके आसपास के इलाकों में अब खतरनाक जहरीले सांपों का घरों और दुकानों में पहुंचना आम बात हो गई है। मंगलवार की रात में भी एक गैराज में जहां कोबरा सांप आ धमका वहीं एक मकान में खतरनाक रसेल वाइपर सांप पहुंच गया था। इन दोनों को सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने रेस्क्यू कर अनुकूलित वातावारण में ले जाकर छोड़ा।

सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा बताते हैं कि बैतूल शहर और उसके आसपास अब जहरीले सांपों का घरों में आना आम बात हो गई है। ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतना बेहद जरुरी हो गई है। वैसे तो सांप खुद किसी पर हमला नहीं करते हैं, लेकिन उन्हें यह गलतफहमी हो जाए कि उस पर हमला हो रहा है तो वे अपने को बचाने के लिए किसी को भी डंस सकते हैं।

उन्होंने बताया कि कल रात में भी दो स्थानों से सांप होने की सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने मौके पर पहुंच कर दोनों ही सांपों का रेस्क्यू किया और उन्हें अनुकूलित वातावरण में ले जाकर छोड़ा। यह दोनों ही सांप बेहद जहरीले और खतरनाक थे।

सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि शाम को 7 बजे के करीब सोनाघाटी से एक घर में सांप होने की सूचना मिली। वे मौके पर पहुंचे तो पाया कि घर के सामने झाड़ियों में भारत का दूसरा सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर छिपा हुआ था।

इस सांप को किसी तरह झाड़ियों से बाहर लाया और फिर उसे साथ लाए। उन्होंने बताया कि यह रसेल वाइपर बेहद जहरीला होता है। इसके दांत खासे बड़े होते हैं। खास बात यह है कि इसके डंसने से व्यक्ति हो या अन्य कोई प्राणी, वह गलने लगता है। इसलिए इससे बचाव बेहद जरुरी है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद रात 9 बजे के लगभग करबला घाट के पास एक मोटर गैराज में सांप होने की सूचना मिली। इस पर वे वहां भी पहुंचे और रेस्क्यू किया। यह कोबरा सांप बेहद खतरनाक था। उसे काबू में करने में बड़ी मशक्कत करना पड़ा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment