Cobra Rescue : (बैतूल)। बैतूल जिला हरे-भरे और घने वनों के बीच बसा है। यही कारण है कि यहां कई प्रकार के वन्यप्राणी भी मौजूद हैं। इनके अलावा सांप की भी कई प्रजातियां जिले में आसानी से देखने में मिल जाती है। इनमें कई बेहद जहरीले सांप भी हैं।
यह जहरीले सांप आए दिन आबादी के बीच घरों, दुकानों, मैदानों में नजर आ जाते हैं। कई बार वे लोगों को डंस भी लेते हैं। इससे कई लोगों की मौत भी हो जाती है। वहीं कई बार सर्प मित्र इनका रेस्क्यू कर इनके प्राकृतिक निवास जंगल में ले जाकर छोड़ देते हैं।
देखें वीडियो…
ऐसे ही एक मामले में बैतूल के पास बडोरा में एक 7 फीट लंबा कोबरा लोगों को बीते कई दिनों से नजर आ रहा था। इसकी सूचना मिलने पर सर्प विशेषज्ञ शेख मोईनुद्दीन (मोईन भाई) ने इस कोबरा सांप का रेस्क्यू किया और जंगल में ले जाकर छोड़ा।
मोईन भाई ने बताया कि बडोरा में स्थित बरसों पुरानी मार्बल पत्थरों की दुकान देव एंटरप्राइजेस में काफी समय से एक बड़ा सांप दिखने की सूचना हेल्पलाईन नंबर 8871597400 पर मिली थी। सूचना मिलने के उपरांत वे तत्काल मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू करने की शुरूआत की।
उन्होंने बताया कि लोगों के नजर आने पर सांप जमीन में बनाए बिल में घुस जाता था। उस पर उन्होंने मौके से करीब एक ट्रॉली मलबा हटाया। इसके बाद जमीन खोद कर और फर्श हटाकर बिल में घुसे कोबरा सांप को पकड़ा। उसे पकड़ने के लिए करीब आधा घंटे की मशक्कत करना पड़ा। इसके बाद उसे जंगल में लेकर छोड़ दिया। (Cobra Rescue)
- यह भी पढ़ें: Betul Court Decision : बुजुर्ग की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास और 5000 रुपये अर्थदंड
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇