Cobra-dog Fight video : घर में घुस रहा था कोबरा, वफादार डॉग ने देखते ही किया काम तमाम

Cobra-dog Fight video : घर में घुस रहा था कोबरा, वफादार डॉग ने देखते ही किया काम तमाम

Cobra-dog Fight video : डॉग को दुनिया में सबसे वफादार माना है। इनकी वफादारी और खुद अपनी जान खतरे में डालकर अपने पालने वाले की जान बचाने के कई किस्से भी हमने सुने हैं। एक नहीं ऐसे कई उदाहरण देखने -सुनने को मिल जाते हैं जिसमें कि डॉग ने स्वयं अपनी जान देकर भी अपने मालिक या उनके परिवार के सदस्यों की जान बचा ली।

हाल ही में ऐसा एक और प्रत्यक्ष मामला यूपी के झांसी में देखने को मिला है। वैसे तो कोबरा सांप इतने खतरनाक होते हैं कि वह सामने आ जाए तो हर किसी की घिग्गी बंध जाती है, लेकिन यदि सामने कोई वफादार डॉग रहे तो वह कोबरा सांपों की हालत भी खराब करके ही नहीं रखते बल्कि उनकी जान तक ले लेते हैं।

झांसी का यह मामला कुछ इसी तरह का है। इस मामले में करीब 6 फीट लंबे खतरनाक जहरीले कोबरा सांप के सामने एक पिटबुल डॉग न केवल दीवार बन कर खड़ा हो गया बल्कि उसका काम तमाम करके ही माना। ऐसा करके उसने पूरे परिवार को सुरक्षित कर दिया।

इस पूरे मामले का वीडियो एक्स (X) पर @tusharcrai अकाउंट से डाला गया है। इसमें उन्होंने लिखा है- ‘पिटबुल की वफादारी… उप्र झांसी का पिटबुल तो हीरो है। श्री गणेश कॉलोनी एक घर में गॉर्डन में बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान बच्चों की तरफ बढ़ने लगा जहरीला सांप। बच्चों के चिल्लाने पर डॉग की नजर सांप पर पड़ी तो पटक-पटक कर मार डाला।’

वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि एक गॉर्डन में लगभग 6 फीट लंबा कोबरा सांप तेजी से वहां खेल रहे बच्चों की तरफ जा रहा है। इस बीच वहां मौजूद पिटबुल डॉग की नजर उस पर पड़ जाती है। अपने मालिक के परिवार पर खतरा मंडराते देख यह डॉग जरा भी देरी नहीं करता और सांप पर टूट पड़ता है।

यह पिटबुल डॉग उस सांप को अपने मुंह से पकड़ लेता है और बार-बार जमीन पर पटकता है। पिटबुल डॉग वैसे भी बड़े खूंखार और खतरनाक माने जाते हैं। डॉग की यह मार वह सांप सहन नहीं कर पाता और कुछ ही देर में दम तोड़ देता है। इस तरह यह डॉग अपने मालिक के परिवार को सुरक्षित कर देता है। सोशल मीडिया पर इस डॉगी की खूब तारीफ हो रही है।

यहाँ देखें डॉग की वफ़ादारी और पराक्रम का वीडियो…

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment