Cobra-dog Fight video : डॉग को दुनिया में सबसे वफादार माना है। इनकी वफादारी और खुद अपनी जान खतरे में डालकर अपने पालने वाले की जान बचाने के कई किस्से भी हमने सुने हैं। एक नहीं ऐसे कई उदाहरण देखने -सुनने को मिल जाते हैं जिसमें कि डॉग ने स्वयं अपनी जान देकर भी अपने मालिक या उनके परिवार के सदस्यों की जान बचा ली।
हाल ही में ऐसा एक और प्रत्यक्ष मामला यूपी के झांसी में देखने को मिला है। वैसे तो कोबरा सांप इतने खतरनाक होते हैं कि वह सामने आ जाए तो हर किसी की घिग्गी बंध जाती है, लेकिन यदि सामने कोई वफादार डॉग रहे तो वह कोबरा सांपों की हालत भी खराब करके ही नहीं रखते बल्कि उनकी जान तक ले लेते हैं।
- Read Also : Vastu dosh se mukti : घर में हो यह पौधा तो बाल भी बांका नहीं कर पाएगा वास्तु दोष
- Read Also : Vaishno Devi Yatra : IRCTC के इस टूर पैकेज में मां वैष्णो देवी दर्शन के साथ निहारे पटनीटॉप की सुंदरता
झांसी का यह मामला कुछ इसी तरह का है। इस मामले में करीब 6 फीट लंबे खतरनाक जहरीले कोबरा सांप के सामने एक पिटबुल डॉग न केवल दीवार बन कर खड़ा हो गया बल्कि उसका काम तमाम करके ही माना। ऐसा करके उसने पूरे परिवार को सुरक्षित कर दिया।
- Read Also : Jugaad Video : गजब का जुगाड़, गोबर को हाथ तक नहीं लगाया और फटाफट बना डाले उपले
- Read Also : Cobra Viral Video : जमीन के नीचे छिपा था कोबरा, खुदाई करते ही भागने लगा सरपट
इस पूरे मामले का वीडियो एक्स (X) पर @tusharcrai अकाउंट से डाला गया है। इसमें उन्होंने लिखा है- ‘पिटबुल की वफादारी… उप्र झांसी का पिटबुल तो हीरो है। श्री गणेश कॉलोनी एक घर में गॉर्डन में बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान बच्चों की तरफ बढ़ने लगा जहरीला सांप। बच्चों के चिल्लाने पर डॉग की नजर सांप पर पड़ी तो पटक-पटक कर मार डाला।’
- Read Also : Tenduye ka video : बैतूल के इस इलाके में नजर आया तेंदुआ, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Read Also : fortified rice : बड़े गुणकारी हैं राशन दुकानों से फ्री मिल रहे चावल और नमक, ना समझे मामूली
वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि एक गॉर्डन में लगभग 6 फीट लंबा कोबरा सांप तेजी से वहां खेल रहे बच्चों की तरफ जा रहा है। इस बीच वहां मौजूद पिटबुल डॉग की नजर उस पर पड़ जाती है। अपने मालिक के परिवार पर खतरा मंडराते देख यह डॉग जरा भी देरी नहीं करता और सांप पर टूट पड़ता है।
- Read Also : Chankya Niti : करोड़ों की दौलत हो, फिर भी इनके पास नहीं टिकता पैसा
- Read Also : Magar-Ajgar Fight Video : मगरमच्छ से उलझ गया अजगर, उसने पटक-पटक कर निकाल दी हेकड़ी
यह पिटबुल डॉग उस सांप को अपने मुंह से पकड़ लेता है और बार-बार जमीन पर पटकता है। पिटबुल डॉग वैसे भी बड़े खूंखार और खतरनाक माने जाते हैं। डॉग की यह मार वह सांप सहन नहीं कर पाता और कुछ ही देर में दम तोड़ देता है। इस तरह यह डॉग अपने मालिक के परिवार को सुरक्षित कर देता है। सोशल मीडिया पर इस डॉगी की खूब तारीफ हो रही है।
यहाँ देखें डॉग की वफ़ादारी और पराक्रम का वीडियो…
पिटबुल की वफादारी
उ.प्र झांसी का पिटबुल तो हीरो है, श्री गणेश कॉलोनी एक घर के गार्डन में बच्चे खेल रहे थे, इसी दौरान बच्चों की तरफ बढ़ने लगा जहरीला सांप,बच्चोँ के चिल्लाने पर डॉग की नजर सांप पर पड़ी तो पटक-पटक कर मार डाला। #doglover pic.twitter.com/2hpaD3rgRZ— Tushar Rai (@tusharcrai) September 25, 2024
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com