बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम केहलपुर से बारछी जाने वाले मार्ग पर पुलिस को देख ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। सहायक उपनिरीक्षक श्रीराम मंडावी ने बताया सोमवार रात में ग्राम केहलपुर से बारछी जाने वाले मार्ग पर अवैध रूप से कोयला और रेत से भरी ट्रॉली के परिवहन की सूचना मिली थी।
सूचना पर पुलिस बारछी मार्ग पर पहुंची। तभी केहलपुर की ओर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली आते हुए दिखी। चालक को रोकने का इशारा किया तो वह ट्रैक्टर ट्रॉली की स्पीड को धीमा कर ट्रैक्टर से उतरकर भाग गया। पुलिस ने कोयले से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने लाया और पंचनामा बनाकर ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 आईपीसी और खान खनिज अधिनियम की धारा 4, 21 के तहत केस दर्ज किया है।
खरपड़ा नदी से चोरी कर ला रहा था रेत
ग्राम बारछी के पास मार्ग पर केहलपुर की और से रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने रोका। चालक से रेत परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगे तो चालक कोई दस्तावेज नहीं बता सका। इस स्थिति में पुलिस ने आरोपी चेतराम पिता डोडिया पवार निवासी मदनी के खिलाफ धारा 379 आईपीसी और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी चेतराम ने बताया वहां खरपड़ा नदी से ट्रैक्टर ट्राली में रेत भरकर ला रहा था। पुलिस ने रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर थाने परिसर में खड़ा कराया है।