CNG vs Petrol Car : नई कार खरीदने से पहले हैं कन्फ्यूजन? तो जानिए CNG और Petrol Car में आपके लिए कौन है बेहतर

By
On:
CNG vs Petrol Car : नई कार खरीदने से पहले हैं कन्फ्यूजन? तो जानिए CNG और Petrol Car में आपके लिए कौन है बेहतर
CNG vs Petrol Car : नई कार खरीदने से पहले हैं कन्फ्यूजन? तो जानिए CNG और Petrol Car में आपके लिए कौन है बेहतर

CNG vs Petrol Car : इन दिनों नई कार लेने वालों में सबसे बड़ी समस्या यह देखी जा रही है कि पेट्रोल वाली कार खरीदें या पेट्रोल-सीएनजी (CNG vs Petrol Car) वाली। यदि आप भी इन्‍हीं बातों को लेकर कन्‍फ्यूजन में है। ये खबर आपके काम की है। हम आपको कुछ ऐसे फेक्‍टर बता रहे है कि जिन्‍हें जानने के बाद आप आसानी से डिसाइड कर पाएंगे कि आपके लिए किस तरह की कार खरीदना फायदेमंद होगा।

देश में लगातार ग्रीनर फ्यूल सॉल्यूशन की ओर लोगों की रुचि बढ़ रही है। इस वजह से देश के ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और सीएनजी वाहनों की मांग बढ़ी है। हालांकि, कुछ लोग अभी भी पेट्रोल इंजन वाली कारों को लेकर ज्यादा उदारवादी हैं। एक ओर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर समस्या है, तो वहीं दूसरी ओर डीजल-पेट्रोल वाली गाड़ियां काफी महंगी साबित हो रही हैं। (CNG vs Petrol Car)

CNG और Petrol कारों में रहता है कन्‍फ्यूजन (CNG vs Petrol Car)

नई कार खरीदने वालों के लिए यह एक आम समस्या है कि वे केवल पेट्रोल वाली कार खरीदें या पेट्रोल-सीएनजी  कार (CNG vs Petrol Car)। निर्णय लेने में आपकी सहायता के लिए हम कुछ जानकारी लेकर आए हैं। मुख्य अंकर की बात करें, तो सीएनजी कारों के लिए पावर आउटपुट एक समस्या है, क्योंकि पेट्रोल मोड की तुलना में सीएनजी मोड में पावर कम हो जाती है। अगर आप ऐसे वाहन की तलाश में हैं, जो बेहतर पावर आउटपुट प्रदान करे तो आपके लिए केवल पेट्रोल इंजन वाला वाहन बेहतर रहेगा।

इन अंतरों से समझिएं सीएनजी-पेट्रोल कारों में फर्क (CNG vs Petrol Car)

पॉल्यूशन के लिहाज से- इस मामले में पेट्रोल और डीजल (CNG vs Petrol Car) गाड़ियां ज्यादा हानिकारक गैसों का उत्सर्जन करती हैं। वहीं सीएनजी को इको फ्रेंडली माना जाता है।

फ्यूल अवेलेबिलिटी- पेट्रोल और डीजल को आप कहीं भी कुछ मिनट में ही गाड़ी में डलवा सकते हैं, जबकि सीएनजी के लिए कहीं कहीं थोड़ी मुश्किल देखने को मिलती है।

फ्यूल की कीमत- आप जो भी कार खरीदने जा रहे हैं, उसके फ्यूल की कीमत क्या चल रही है, ये सबसे जरुरी चीज है। क्योंकि कार खरीदने के बाद आपकी जेब सबसे ज्यादा इसी में ढीली होने वाली है।

कार की कीमत- अलग अलग फ्यूल के हिसाब से ही कार की कीमत होती है। जैसे पेट्रोल कार कीमत के मामले में सबसे किफायती और डीजल कार महंगी होती है। वहीं सीएनजी कार की कीमत दोनों के बीच में देखने को मिलती है।

परफॉर्मेंस- पिकअप की बात करें तो, पेट्रोल इस मामले में आगे है। जबकि डीजल इंजन शुरुआत में कम लेकिन जल्द ही अच्छा पिक-अप पकड़ लेता है। सीएनजी इस मामले में दोनों के मुकाबले कम पावर जेनरेट करती है।

कम्फर्ट- इस मामले में पेट्रोल फ्यूल कार ज्यादा बेहतर है। क्योंकि इनके केबिन में शोर शराबा और वाइब्रेशन कम महसूस होता है। जबकि डीजल गाड़ियां इस मामले में पेट्रोल इंजन से पीछे होती हैं। सीएनजी गाड़ियां भी काफी हद तक पेट्रोल इंजन की तरह ही कम्फर्ट फील कराती हैं।

बूट स्पेस- बूट स्पेस के मामले में पेट्रोल और डीजल गाड़ियां ठीक हैं। जबकि सीएनजी किट की वजह से स्पेस कम हो जाता है।

माइलेज- इस मामले सीएनजी फ्यूल कार सबसे बेहतर ऑप्शन है, उसके बाद डीजल और पेट्रोल सबसे पीछे है। जिसका सीधा असर रनिंग कॉस्ट पर पड़ता है।

कार लाइफ- डीजल गाड़ियां इस मामले में बेहतर होती है और लंबी पारी खेलती हैं। जबकि पेट्रोल और सीएनजी गाड़ियों का इंजन डीजल के मुकाबले कम चलता है।

CNG Cars की ज्यादा डिमांड क्यों? (CNG vs Petrol Car)

सीएनजी कारों की इतनी अधिक मांग और बिक्री कई कारकों से प्रेरित है। सीएनजी-पेट्रोल या डीजल (CNG vs Petrol Car) की तुलना में काफी सस्ती है। साथ ही ये काफी बेहतर फ्यूल एफिशियंशी प्रदान करती है। एक और दिलचस्प तथ्य यह है कि सीएनजी से चलने वाली कारें आमतौर पर पेट्रोल-सीएनजी संयोजन के साथ आती हैं, जिससे वाहन पेट्रोल और सीएनजी दोनों ईंधन विकल्प पर चल सकता है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News