▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एकता यूनियन ने राष्ट्रव्यापी केंद्र बंद हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को बैतूल जिला मुख्यालय के शहीद भवन में विशाल धरना प्रदर्शन किया। यहां से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विशाल रैली निकाली, जो पेट्रोल पंप, बस स्टैंड होते हुए लल्ली चौक पहुंची। लल्ली चौक पर सभी कार्यकर्ताओं ने औंधे घड़ों पर पानी डालकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का विरोध कर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद रैली कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां यूनियन ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को अपनी लंबित मांगों का ज्ञापन सौंपा। रैली का नेतृत्व यूनियन की सचिव सुनीता तिवारी, गीता मालवीय, इंदिरा भारद्वाज, रेखा काले, मधुबाला फुलकर, ललिता वर्मा, योगिता शिवहरे, सविता आर्य, आशा सुरजे सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने किया।
यूनियन की जिला अध्यक्ष सुनीता राज्यपाल ने बताया कि शहीद भवन में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता व आयकर सलाहकार राजीव खंडेलवाल, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश भाटिया, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता कल्लू सिंह उईके, कोटवार संघ के अध्यक्ष कन्हैया बांनसे, कामरेड श्रवण चिकाने, यूनियन के संरक्षक व सीटू के जिला संयोजक कामरेड कुंदन राजपाल, एमआर यूनियन के नेता पंकज साहू ने पहुंच कर कार्यकर्ताओं की मांगों का समर्थन किया।
लंबित मांगों को लेकर धरने पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश भाटिया ने मांगों को जायज बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कार्यकर्ताओं की मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण किए जाने का आग्रह किया। आयकर सलाहकार राजीव खंडेलवाल ने कहा कि शासन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है। शासन कार्यों का मूल्यांकन नहीं कर रहा है, जो खेद का विषय है। शासन को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को अति शीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए।
पूंजीपतियों की हाथ की कठपुतली है सरकार
यूनियन के संरक्षक कुंदन राज्यपाल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में केंद्र और भाजपा की सरकार पूंजीपतियों की हाथ की कठपुतली है। सरकार जो भी योजना बनाती है वह सिर्फ सिर्फ पूंजीपतियों के हित में ही रहती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और आशा, उषा, रसोइया यह सभी गांव की धुरी हैं जो शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने में महत्वपूर्ण योगदान देती है। लेकिन आज तक किसी भी सरकार ने इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को पूर्ण नहीं किया है।
मुख्यमंत्री अपनी घोषणाओं को जल्द करें पूर्ण
यूनियन की कार्यकारी अध्यक्ष सुशीला मेहरा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की गई घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा किए जाने व केंद्र सरकार द्वारा 27 जून 2019 को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 1500 रुपए, सहायिकाओं के 750, मिनी कार्यकर्ताओं के 1250 रुपए की जो कटौती की गई है वह तत्काल एरियर सहित भुगतान किया जाए। यूनियन की महासचिव पुष्पा वाईकर ने 1 फरवरी 2018 के बाद जो कार्यकर्ता सेवानिवृत्त हुई है उन्हें 5 लाख और सहायिकाओं को 3 लाख रुपए देने शासन से मांग की है। साथ ही सेवानिवृत्ति पर कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को 10 हजार मासिक पेंशन के साथ 2 माह का ग्रीष्मकालीन अवकाश दिए का जाने की मांग की है।