CM Yadav Multai tour : सीएम मोहन यादव मुलताई में, यहां देखें लाइव कार्यक्रम

By
Last updated:

CM Yadav Multai tour : मुलताई। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. सीएम यादव आज मुलताई के दौरे पर हैं। यहां वे मां ताप्ती का जलाभिषेक के अलावा पूजा-अर्चना कर अपने कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। उनका रोड शो भी होगा। इसके बाद सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान जिले को कई सौगातें भी देंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का हेलीकॉप्टर मासोद में हेलीपैड पर लैंड करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत एवं अगवानी पुष्प गुच्छ के साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद डीडी उईके, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक डॉ. चंद्रशेखर देशमुख, भैंसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान, घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके एवं कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा की जाएगी।

रोड शो एवं कलश यात्रा

इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर में मुलताई पहुंचेगे, जहां से पुराना नागपुर नाका अंबेडकर चौक पर उनका स्वागत होगा। अंबेडकर चौक से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। ताप्ती तट के महाआरती द्वार पर मुख्यमंत्री द्वारा ताप्ती तट पर मां ताप्ती के दर्शन एवं तट पर जलाभिषेक करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर वे विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर लाइव देखें सीएम डॉ. यादव के मुलताई के कार्यक्रम…

राज्य मंत्री उइके का किया स्वागत

मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुलताई आगमन से पहले केंद्र के राज्य मंत्री और बैतूल सांसद डीडी उईके का मुलताई के कामथ तिराहे पर भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। वह नागपुर से मुलताई पहुंचे हैं और कामथ तिराहे पर उनका स्वागत भाजपा नेताओं द्वारा किया गया। उन्होंने भी सभी के साथ मिलकर गर्म जोशी से सभी की शुभकामनाएं प्राप्त की।

CM Yadav Multai tour : सीएम मोहन यादव आज मुलताई में, यहां देखें लाइव कार्यक्रम

जिले को देंगे यह सौगातें (CM Yadav Multai tour)

मुलताई प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव के द्वारा जिले को कई सौगातें भी दी जाएंगी। जल संसाधन विभाग के सीतलझिरी मध्यम उद्वहन परियोजना अंतर्गत 276.13 करोड़ रुपए, नगरीय विकास विभाग अंतर्गत अमृत योजना 2.0 पेयजल नेटवर्क अंतर्गत 11.07 करोड़ के कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जल संवर्धन अंतर्गत 8.90 करोड़ के कार्य की सौगात देंगे।

करोड़ों के कार्यों का शुभारंभ (CM Yadav Multai tour)

इसके अलावा जनजाति विभाग अंतर्गत आदिवासी कन्या आश्रम के 2.75 करोड़ के कार्य, नगरीय विकास जल संवर्धन अंतर्गत 0.92 करोड़ के कार्य, किसान कल्याण विभाग अंतर्गत अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय के लिए 0.53 करोड़ के कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल योजना के लिए 10 करोड़ के कार्य की सौगात भी जिले को मिलेंगी।

औद्योगिक क्षेत्र में सीसी रोड (CM Yadav Multai tour)

साथ ही जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र कोसमी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिए 9.9 करोड़ के कार्य, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के 9.1 करोड़ के काम, प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत पुल निर्माण हेतु 8.8 करोड़ के कार्य नगरीय विकास विभाग अंतर्गत सीसी रोड एवं डामरीकरण कार्य 6.32 करोड़ के कार्य तथा नगरीय विकास अंतर्गत अन्य निर्माण कार्यों के लिए 1.94 करोड़ के कार्य शामिल हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment