CM Shivraj Whatsapp Channel : सीएम शिवराज सिंह चौहान भी आए Whatsapp Channel पर, 12 हजार से ज्यादा हुए फॉलोअर्स

By
On:

CM Shivraj Whatsapp Channel : सीएम शिवराज सिंह चौहान भी आए Whatsapp Channel पर, 12 हजार से ज्यादा हुए फॉलोअर्सCM Shivraj Whatsapp Channel : (भोपाल (MPPOST)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी व्हाट्सएप चैनल पर हाजिर हो गए हैं। वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य के चलते सोशल मीडिया से जुड़ना भारतीय राजनेताओं और राजनीति का लगभग अनिवार्य हिस्सा बन गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना व्हाट्सएप चैनल 26 सितंबर को बना लिया था, लेकिन कोई गतिविधि नहीं की थी।

श्री चौहान ने अपना व्हाट्सएप चैनल (CM Shivraj Whatsapp Channel) बनाते हुए व्हाट्सएप चैनल पर चीफ मिनिस्टर ऑफ़ मध्यप्रदेश लिखा है, अब हम और आप…और भी पास। व्हाट्सएप चैनल पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है।

उन्होंने 30 सितंबर,2023 को पहला वीडियो पोस्ट कर लिखा आसमान पर भारतीय वायु सेना के शौर्य की गूँज थी, तो भोपालवासियों के हृदय भी गर्व से भरे थे। आज भोज ताल पर आयोजित “एयर शो” का भोपालवासियों के साथ आनंद लिया। उन्होंने 30 सितंबर को ही दूसरा वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि एक और संकल्प पूरा हुआ… अब अपना इंदौर और तीव्र गति से आगे बढ़ेगा।

शिवराज सिंह चौहान ने अपना व्हाट्सएप चैनल 26 सितंबर, 2023 को समय 12:51 बजे बनाया है। श्री चौहान के अभी तक व्हाट्सएप चैनल पर 12.4 K फॉलोअर्स हैं।

भारतीय राजनेताओं में सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना व्हाट्सएप चैनल,14 सितंबर 2023 को समय 5:45 बजे बनाया था। उनके अभी तक 08.01 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment