CM Shivraj Singh In Betul : सीएम शिवराज सिंह चौहान 3 अप्रैल को आएंगे बैतूल, लाड़ली बहना सम्मेलन में होंगे शामिल

CM Shivraj Singh In Betul : सीएम शिवराज सिंह चौहान 3 अप्रैल को आएंगे बैतूल, लाड़ली बहना सम्मेलन में होंगे शामिल

CM Shivraj Singh In Betul : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 3 अप्रैल (सोमवार) को बैतूल आ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपरान्ह 2.35 बजे बैतूल पहुंचेेंगे। साथ ही स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सायं 5.45 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। बताया जाता है कि सीएम श्री चौहान यहां मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के पट्टों का वितरण करेंगे। इसके साथ ही लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला मुख्यालय पर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सांसद डीडी उइके, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार एवं कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने पुलिस ग्राउंड पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यक्रम की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, अपर कलेक्टर श्यामेन्द्र जायसवाल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

CM Shivraj Singh In Betul : सीएम शिवराज सिंह चौहान 3 अप्रैल को आएंगे बैतूल, लाड़ली बहना सम्मेलन में होंगे शामिल

कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को सौंपे दायित्व (CM Shivraj Singh In Betul)

कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने अधिकारियों को आयोजन संबंधी दायित्व सौंपे हैं। संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा होंगे। कार्यक्रम का समन्वय एवं कानून व शांति व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर श्यामेन्द्र जायसवाल को प्रभारी बनाया गया है। मंच की व्यवस्था एवं हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करवाने के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल कैलाश परते प्रभारी होंगे। कार्यक्रम स्थल पर मार्ग के दोनों ओर स्व सहायता समूहों के उत्पाद का विधिवत स्टॉल लगाकर उत्पादों का प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा को सौंपी गई है।

कार्यक्रम स्थल पर प्राप्त शिकायतों का पंजीयन एवं कम्प्यूटराइजेशन का कार्य प्रभारी जिला योजना अधिकारी एसडी वर्मा देखेंगे। कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था प्रभारी अधिकारी यातायात विजय राव एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा संभाली जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टर्स की टीम, एंबुलेंस एवं आवश्यक दवाइयां एवं उपचार व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध द्वारा की जाएगी। भूमिपूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण संबंधी कार्यों की सूची एवं नाम पट्टिका तैयार करने का कार्य लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री मोहन डेहरिया के समन्वय में संपन्न होगा।

हेलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड, अस्थायी प्रसाधन एवं पेयजल की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला संभालेंगे। कार्यक्रम स्थल पर सतत विद्युत प्रवाह का जिम्मा अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग पीसी गौर का होगा। कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों-कर्मचारियों के परिचय पत्र जारी कराने की जिम्मेदारी अधीक्षक भू-अभिलेख एसके नागू की होगी। जिला एवं अंतर जिला आईटी सेल से संबंधित समन्वय का कार्य जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रीमती रचना श्रीवास्तव करेंगी।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News