CM Shivraj Singh Chauhan : सीएम और प्रदेश अध्यक्ष से मिले हेमंत खंडेलवाल, दी बधाई; मुख्यमंत्री ने कही यह बात

CM Shivraj Singh Chauhan : सीएम और प्रदेश अध्यक्ष से मिले हेमंत खंडेलवाल, दी बधाई; मुख्यमंत्री ने कही यह बात
CM Shivraj Singh Chauhan : सीएम और प्रदेश अध्यक्ष से मिले हेमंत खंडेलवाल, दी बधाई; मुख्यमंत्री ने कही यह बात

CM Shivraj Singh Chauhan : बैतूल। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने 5 दिसम्बर को सीएम हाऊस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भेंट की। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत एवं प्रदेश में पुन: भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर उन्हें शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बैतूल के नवनिर्वाचित विधायक हेमंत खण्डेलवाल से आत्मीयता से मिलकर बैतूल जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत होने पर खुशी जाहिर की।

बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने बैतूल जिलें की पांचों सीटें जीतने के लिए जिला भाजपा संगठन सहित जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। (CM Shivraj Singh Chauhan)

मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने बैतूल जिले में सबसे बड़ी जीत हासिल करने पर बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल को शुभकामनाएं दी। (CM Shivraj Singh Chauhan)

सरकार की नीतियों-कार्यकर्ताओं की मेहनत से मिली सफलता: सीएम (CM Shivraj Singh Chauhan)

बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार की जनहितैषी नीतियों के साथ ही विधानसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मेहनत से बैतूल जिले सहित समूचे मध्यप्रदेश में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत की सफलता हासिल की है। (CM Shivraj Singh Chauhan)

मध्यप्रदेश में पुन: भाजपा सरकार बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश की जनता सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया। (CM Shivraj Singh Chauhan)

मोदी-शिवराज की सभाओं से अच्छा माहौल बना: प्रदेश अध्यक्ष (CM Shivraj Singh Chauhan)

CM Shivraj Singh Chauhan : सीएम और प्रदेश अध्यक्ष से मिले हेमंत खंडेलवाल, दी बधाई; मुख्यमंत्री ने कही यह बात
CM Shivraj Singh Chauhan : सीएम और प्रदेश अध्यक्ष से मिले हेमंत खंडेलवाल, दी बधाई; मुख्यमंत्री ने कही यह बात

विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल से चर्चा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार की नीतियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत से मप्र में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है। (CM Shivraj Singh Chauhan)

मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभाओं से समूचे मध्यप्रदेश में भाजपा के पक्ष में अच्छा माहौल बन गया था जो भाजपा की ऐतिहासिक जीत में मील का पत्थर साबित हुआ। (CM Shivraj Singh Chauhan)

घोड़ाडोंगरी विधायक गंगाबाई उइके ने भी की सीएम से मुलाकात (CM Shivraj Singh Chauhan)

घोड़ाडोंगरी विधायक गंगाबाई उइके ने भी की सीएम से मुलाकात
घोड़ाडोंगरी विधायक गंगाबाई उइके ने भी की सीएम से मुलाकात

उधर बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके भी आज भोपाल पहुंचीं। उन्होंने भोपाल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीएम हाउस में मुलाकात की। साथ ही मध्य प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने की शुभकामनाएं दी। (CM Shivraj Singh Chauhan)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News