CM Shivraj Meeting: खाद लेने जाने पर किसानों को मिलेंगी यह अतिरिक्त सुविधाएं, मुख्‍यमंत्री ने बैठक में कलेक्टरों को दिए निर्देश

CM Shivraj Meeting: खाद लेने जाने पर किसानों को मिलेंगी यह अतिरिक्त सुविधाएं, मुख्‍यमंत्री ने बैठक में कलेक्टरों को दिए निर्देश

CM Shivraj Meeting:  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि किसानों को आसानी से खाद मिले। किसानों के लिए वितरण केंद्र के पास टेंट, बैठक व्यवस्था और पेयजल आदि सुविधाओं का प्रबंध रहे। उपलब्धता के बावजूद‍ वितरण व्यवस्था की किसी कमी के कारण किसान को परेशानी नहीं आना चाहिए। किसान को लाइन न लगाना पड़े, उसका समय और ऊर्जा जाया न हो, इसके लिए कलेक्टर्स पूरी व्यवस्था पर निगरानी रखें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं है, न ही आने वाले समय में कमी रहेगी। वे नियमित रूप से केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से सम्पर्क में हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश को सदैव आवश्यकता के अनुसार खाद उपलब्ध करवाने का कार्य किया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास से वीसी द्वारा खाद वितरण समस्या वाले कुछ जिलों के कलेक्टर्स से चर्चा कर रहे थे। कृषि मंत्री कमल पटेल, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास अशोक वर्णवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी और प्रमुख सचिव जनसम्पर्क राघवेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे।

हरदा की व्यवस्थाओं की हुई चर्चा

बैठक में हरदा जिला में प्रशासन द्वारा खाद वितरण की बेहतर व्यवस्था पर चर्चा हुई। कलेक्टर हरदा ने बताया कि जिले में एक्स्ट्रा काउंटर व्यवस्था, विभिन्न एजेंसियों के मध्य समन्वय, वितरण केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही डिफाल्टर किसान सहित सभी के लिए खाद के प्रबंध आवश्यतानुसार किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अन्य जिलों में ऐसे ही व्यवस्थित उपाय कर किसानों की शिकायत शून्य करने के निर्देश दिए।

CM Shivraj Meeting: खाद लेने जाने पर किसानों को मिलेंगी यह अतिरिक्त सुविधाएं, मुख्‍यमंत्री ने बैठक में कलेक्टरों को दिए निर्देश

इन जिलों से हुई चर्चा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सतना, दमोह, सागर, छतरपुर, नीमच नर्मदापुरम, देवास और इंदौर जिलों के कलेक्टर्स से खाद की उपलब्धता, वितरण केंद्र संख्या, वितरण व्यवस्था और इस माह की संभावित मांग के अनुरूप आपूर्ति के प्रबंध के संबंध में बातचीत कर निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान 11 नवम्बर को पुन: समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री के कलेक्टर्स को प्रमुख निर्देश

  • किसी भी जिले में किसानों को लाइन न लगानी पड़े।
  • जिलों में खाद वितरण सुचारू रहे, जहाँ आवश्यक हो विकेंद्रीकरण किया जाए।
  • किसानों को अधिक दूरी से खाद लेने न आना पड़े।
  • आवश्यक हो तो अतिरिक्त अमला इस कार्य में लगाएँ।
  • वितरण केंद्रों पर पीने के पानी का प्रबंध भी रहे।
  • आवश्यक हो तो वितरण के लिए अतिरिक्त केंद्र शुरू करें।

Also Read: Ayushman Card Kaise Banaye : यदि अभी तक नहीं बनाया है आयुष्मान कार्ड तो न चूकें यह मौका, चलाया जा रहा महाभियान, मिलता है 5 लाख तक मुफ्त इलाज

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News