CM Shivraj Live: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुंचे सारणी, जनदर्शन में लेंगे भाग, नई यूनिट का करेंगे भूमिपूजन, यहां देखे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

By
Last updated:

CM Shivraj Live: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुंचे सारणी, जनदर्शन में लेंगे भाग, नई यूनिट का करेंगे भूमिपूजन, यहां देखे कार्यक्रम का सीधा प्रसारणCM Shivraj Live: (बैतूल)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सारणी पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान यहां सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की नवीन इकाई का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी इस दौरान उनके द्वारा किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका, साड़ी एवं पानी की बोतल वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शाम को मोरडोंगरी में चौपाल आयोजित कर ग्रामवासियों से संवाद भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान रात्रि विश्राम सारणी में करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के सारनी में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नीचे दी गई लिंक पर आप कुछ देर बाद देख सकते हैं।

देखें वीडियो (CM Shivraj Live)…

https://www.youtube.com/live/Z6_qCeSpAK0?si=LmXyNCiDS9HQ99U6

कांग्रेस और आप कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में

इधर आमला से सारनी मार्ग पर बोरीखुर्द के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने के लिए बोरीखुर्द मार्ग से सारनी जा रहे थे।

जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष हेमंत वागद्रे समेत आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस ने हिरासत में लिया है। उधर सारनी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा विरोध जताने वाले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने की खबर है।

सुरक्षा के लिए गए हैं तगड़े इंतजाम

बताया जाता है कि कांग्रेस नेता भूषण कांति, बटेश्वर भारती, किशोर चौहान, राफे बक्श, हेमंत, गौतम नागले को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस थाने में बैठाया है। वहीं आम आदमी पार्टी के अजय सोनी, सपन कामला, शिबू विश्वकर्मा, संतोष देशमुख को गिरफ्तार कर चोपना थाने ले जाया गया है। जबकि कांग्रेस नेता विक्की सिंह, राकेश महाले नजर बंद है।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कोई भी खलल पैदा नहीं हो इसको लेकर कड़ी पुलिस सुरक्षा की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पहले हरदा, होशंगाबाद, रायसेन जिले से पुलिस बल मंगवाया गया था। लेकिन, मुख्यमंत्री के रात्रि विश्राम सारणी में ही करने की वजह से जबलपुर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा और भोपाल से भी पुलिस बल सारणी, पाथाखेड़ा, बगडोना क्षेत्र में तैनात किया गया है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News