CM Shivraj In Sarni: बैतूल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) चौहान गुरुवार रात को अपने दिन भर के व्यस्त कार्यक्रम के बाद बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखंड के ग्राम मोरडोंगरी में प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही श्रीमती मंतो बाई सिलूकर के घर अचानक भोजन करने पहुंचे तो उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा। वहीं सरपंच की मांग पर गांव में आंगनवाड़ी भवन और विक्रमपुर पंचायत में सामुदायिक भवन को स्वीकृति दी।
रात्रि भोजन के लिए पहुंचने पर मंतो बाई ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया और उन्हें बताया कि “प्रधानमंत्री आवास योजना” के तहत वर्ष 2019-20 में उसे 1.20 लाख रुपए की सहायता स्वीकृत हुई थी। जिससे उसने पक्का मकान बना लिया है पर अभी रहना शुरू नहीं किया है। उसने मुख्यमंत्री जी से कहा कि इस नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास का फीता काटकर शुभारंभ कर दें। जिस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मौके पर ही मंतो बाई के प्रधानमंत्री आवास का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंतो बाई ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को राखी भी बांधी। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंतो बाई को भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास में आमंत्रित किया।
श्रीमती मंतो बाई ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ “उज्ज्वला योजना” के तहत गैस कनेक्शन भी निशुल्क मिला है, जिससे उसे अब खाना बनाने में अब बिल्कुल परेशानी नहीं होती है। उसने बताया कि पहले वह जंगल से लकड़ी लेकर आती थी, लेकिन वर्षा ऋतु में लकड़ी गीली होने की स्थिति में खाना बनाने में काफी परेशानी होती थी। मंतो बाई ने बताया कि उसकी नातिन महक को “लाडली लक्ष्मी योजना” का लाभ भी मिल गया है। मंतो बाई ने बताया कि उसे “अन्नपूर्णा योजना” के तहत हर महीने उचित मूल्य की दुकान से निशुल्क खाद्यान्न भी मिलता है।
ग्राम सभा में ग्रामीणों को सीएम ने दी सौगातें (CM Shivraj In Sarni)
मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरुवार रात्रि में बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखंड के ग्राम मोरडोंगरी के माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित ग्राम सभा में पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही कु. सृष्टि और दर्शिमा को प्रमाण पत्र प्रदान किये। उन्होंने इस अवसर पर लाडली लक्ष्मी छात्रवृत्ति योजना के तहत कु. गीतिका, रश्मि और खुशी को छात्रवृत्ति सम्बन्धी स्वीकृत पत्र प्रदान किये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गांव की सरपंच यशोदा मर्सकोले की मांग पर गांव में आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत करने की घोषणा की उन्होंने ग्राम पंचायत विक्रमपुर में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा भी की। इस अवसर पर लाडली बहन सेना की सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को राखी बांधी। उन्होंने अत्यंत कुपोषित बच्चों अवनीश, लक्ष्मी और कार्तिक से चर्चा की। उन्होंने श्रीमती कलावती, बबली और कृतिका को पोषण टोकरी भेंट की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलीराम, शिव शंकर और बस्तीराम को व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टे प्रदान किये । उन्होंने ग्राम शोभापुर, कोलगांव, छतरपुर और सलैया के ग्रामीणों को सामुदायिक वन अधिकार पट्टे भी प्रदान किये। उन्होंने इस दौरान गांव की पैसा समिति, मात्र सहयोगिनी समिति तथा स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा भी की।
मुख्यमंत्री के जनदर्शन में उमड़ा जनसमुदाय (CM Shivraj In Sarni)
इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान का बैतूल जिले के सारनी आगमन पर नागरिकों ने अपने शहर को भव्यता से सजाया। नगर में प्रवेश करते हुए जनदर्शन को निकले मुख्यमंत्री श्री चौहान का जगह-जगह पलक पांवड़े बिछाए नागरिकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कहीं घरों की छतों से, कहीं मुंडेरो से तो कहीं मंचों से पुष्प मालाओं से पुष्प वर्षा कर तो कहीं शाल श्रीफल से मुख्यमंत्री श्री चौहान का आत्मीय स्वागत करने को नागरिकों के समूह आतुर थे।
नीचे दिए वीडियो में सुने सीएम शिवराज सिंह का पूरा उद्बोधन.…
https://www.youtube.com/live/Z6_qCeSpAK0?si=LmXyNCiDS9HQ99U6
मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरूवार को सारनी में तेंदुपत्ता संगा्हकों को मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत सामग्री व हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम से पूर्व जन दर्शन कर रहे थे। बड़ी संख्या में आई लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहनाओं ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की आरती उतारकर, अपने भैया को राखी भेंट कर फूल माला पहनाकर आत्मीयता से स्वागत सत्कार किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान कालीमाई तिराहे से जनदर्शन करते हुए शोभापुर बस स्टेंड होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। मार्ग पर स्वागत द्वारों और रंगबिरंगे गुब्बारों से पूरा शहर सजा हुआ था।
बड़ी संख्या में जनजातीय महिलाओं के साथ किसानों व युवाओं का समूह उमड़ा
मार्ग पर अनेक स्थानों पर मंच बनाए गए थे। जहां सामाजिक संगठनों, ग्राम पंचायतों जनपद पंचायतों व जिला पंचायत के प्रतिनिधियों के द्वारा उत्साह के साथ मुख्यमंत्री का सम्मान किया गया। इस दौरान ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में जनजातीय महिलाओं के साथ किसान व युवाओं का समूह भी शामिल हुआ। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनदर्शन व विकास रोड शो में सहर्ष सहभागिता निभा रहे थे। इतना ही नहीं जनहित में चलाई गई विभिन्न लोकहितकारी योजनाओं के लिए तखतियों पर लिखकर मुख्यमंत्री के प्रति हितग्राहियों ने आभार प्रकट किया।
जनदर्शन में जनजातीय नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति
जनदर्शन के दौरान गायकी नृत्य समूह के द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में मुख्य मार्ग पर गाजे बाजे के साथ अनेक कलाकारों के द्वारा आकर्षक जनजातीय नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
संत श्री रविदास जी और डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पण
जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संत शिरोमणी श्री रविदासजी और संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। मंच के समीप बैठी लाड़ली बहनाओं पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुष्पवर्षा कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
कदम-कदम पर खुशी के साथ उत्साह का माहौल
मुख्यमंत्री श्री चौहान के सारनी आगमन पर नगर में कदम-कदम पर खुशी के साथ उत्साह का माहौल बना हुआ था। बच्चे, युवाओं, महिलाओं के साथ ही बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे। अनेक स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए गए थे। गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों तथा गुलाल उड़ाकर स्वागतोत्सव मनाया जा रहा था। अनेक स्थानों पर सामूहिक रूप से जनसमूह उमड़ता रहा। अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जन दर्शन में उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
बुजुर्गों ने पाती दिखाकर दिया आशीर्वाद
समारोह में शामिल हुए अनेक बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों ने तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से तीर्थों का दर्शन कराने के लिए पाती दिखाकर अपने बेटे स्वरूप मुख्यमंत्री श्री चौहान को आशीर्वाद व धन्यवाद दिया। पेसा एक्ट के तहत जल जंगल एवं जमीन पर अधिकार दिलाने के लिए जनजातीय वर्ग ने धन्यवाद दिया।