CM In Betul : कांग्रेस जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक ने थामा बीजेपी का दामन, सीएम बोले- पूरा देश मोदीमय, टूटेगा पिछला रिकॉर्ड

By
On:

CM In Betul : (बैतूल)। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के कट्टर समर्थक और कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील (गुड्डू) शर्मा आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष भाजपा में शामिल हो गए। उनके अलावा आमला की पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता बेले ने भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गईं। दोनों को ही मुख्यमंत्री श्री यादव ने भाजपा का अंगवस्त्र पहनाया और स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि सुनील शर्मा को मई 2018 में कमल नाथ ने ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया था। वे लंबे समय तक कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहे। कल कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के नामांकन के बाद आयोजित जनसभा में बैतूल ग्रामीण जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे और हरदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल से भाषण दिलवाया गया, लेकिन जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा के मंच पर होने के बावजूद उन्हें भाषण देने का मौका नहीं दिया।

CM In Betul : कांग्रेस जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक ने थामा बीजेपी का दामन, सीएम बोले- पूरा देश मोदीमय, टूटेगा पिछला रिकॉर्ड
CM In Betul : कांग्रेस जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक ने थामा बीजेपी का दामन, सीएम बोले- पूरा देश मोदीमय, टूटेगा पिछला रिकॉर्ड

इससे आहत होकर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को अपना इस्तीफा भिजवा दिया। कल से ही माना जा रहा था कि श्री शर्मा भाजपा में जा सकते हैं और आज वे चले गए। आमला विधायक रही श्रीमती बेले ने भी उनके साथ ही आज भाजपा का दामन थाम लिया है।

नामांकन दाखिल करवाने सीएम पहुंचे बैतूल

CM In Betul : कांग्रेस जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक ने थामा बीजेपी का दामन, सीएम बोले- पूरा देश मोदीमय, टूटेगा पिछला रिकॉर्ड
CM In Betul : कांग्रेस जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक ने थामा बीजेपी का दामन, सीएम बोले- पूरा देश मोदीमय, टूटेगा पिछला रिकॉर्ड

सीएम मोहन यादव आज दोपहर में भाजपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करवाने बैतूल पहुंचे। नामांकन दाखिल करवाने के बाद बाहर सीएम डॉ. यादव ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि पूरा देश मोदीमय है। मध्यप्रदेश में हम सबसे अच्छी स्थिति में हैं। हम यहां 29 में से 29 सीटें जीत रहे हैं। बैतूल में भाजपा जीत का पिछली बार का रिकॉर्ड तोड़ेगी।

उन्होंने कहा कि जो हार रहे हैं, वो ईवीएम को दोष देते हैं। बेहतर होगा कि वे अपना आत्मावलोकन करें कि जनता उन्हें क्यों नकार रही है। काँग्रेस के लोग कोई जेल में हैं तो कोई बेल पर है। लोकतंत्र में जनता करीबी निगाह रखती है। मोदी जी ने कहा है जो भ्रष्टाचार करेगा, वो नहीं बचेगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment