CM Coming in Multai: मां ताप्ती जन्मोत्सव में सीएम का आना तय, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, कलेक्टर-एसपी पहुंचे

By
On:
▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

 

CM Coming in Multai: बैतूल जिले के मुलताई में मां ताप्ती के जन्म उत्सव कार्यक्रम में अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Coming in Multai) का आना लगभग तय माना जा रहा है। आज जिले के कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने ताप्ती परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला पंचायत के अध्यक्ष राजा पवार, नगर पालिका की नवमनोनीत अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर सहित भाजपा के नेता उपस्थित थे।

यह भी बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान(CM Coming in Multai), मां ताप्ती की आरती करेंगे एवं मां ताप्ती की प्रदक्षिणा भी लगा सकते हैं। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। आज कलेक्टर श्री बैंस ने सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं की एंट्री और एग्जिट किधर से होगी। कलेक्टर ने जानकारी ली कि भीड़ किस समय ज्यादा होगी, भीड़ किस प्रकार मैनेज होगी और व्यवस्था किस तरह बनी रहेगी, इसको लेकर चर्चा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने सुझाव दिया कि लोगों को समस्या नहीं आनी चाहिए, इसका ध्यान प्रशासन को रखना चाहिए।

बारालिंग आने का भी दिया गया सीएम को आमंत्रण

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आषाढ़ शुक्ल सप्तमी 25 जून 2023 दिन रविवार को भैंसदेही जनपद क्षेत्र की केरपानी ग्राम पंचायत के ग्राम ठेसका के समीप पुण्य सलिला मां सूर्यपुत्री ताप्ती नदी के किनारे शिवधाम बारह ज्योतिर्लिंग में ताप्ती जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश ने ताप्ती जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Coming in Multai) को आमंत्रण दिया है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर पंवार ने बताया कि समिति को जानकारी मिली है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Coming in Multai) 25 जून 2023 दिन रविवार को शाम मुलताई में ताप्ती महाआरती कार्यक्रम में पधार रहे हैं। समिति ने सीएम से आग्रह किया है कि 25 जून दिन रविवार को दोपहर 12 बजे समय निकालकर शिवधाम बारह ज्योतिर्लिंग में आने का निमंत्रण स्वीकार करें। ताप्ती जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर सूरत गुजरात से आई मां पुण्य सलिला सूर्यपुत्री ताप्ती की 108 मीटर लम्बी चुनरी एवं मां को सुहाग सामग्री भेंट की जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News