CM बोलें- योजनाओं से बदलेंगे प्रदेश के किसानों, युवाओं और महिलाओं की जिंदगी

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों, महिलाओं और युवाओं की जिंदगी बदल जाएगी। मैं आप सबकी जिंदगी बदलने के लिए ही मुख्यमंत्री हूँ। आप सभी की जिंदगी बदलने के लिए प्रदेश में कई योजनाएं अभी चल रही हैं और कई जल्द ही शुरू की जाएंगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chauhan) ने शनिवार को बैतूल में हुए प्रधानमंत्री (PM) फसल बीमा राशि वितरण कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान कही। इसके साथ ही उन्होंने कई योजनाओं का ऐलान भी किया।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में आगामी वर्षों में सिंचाई की व्यवस्था पर 66 हजार करोड़ रुपए खर्च करेंगी। एक-एक बूंद पानी का सही उपयोग सुनिश्चित करने के लिए नहरों की बजाए पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति खेतों में की जाएगी, जिससे किसान स्प्रिंकलर और ड्रीप का उपयोग कर अपनी फसल लहलहा सकेंगे।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आभार माना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदल जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 2024 तक नर्मदा जल का शत-प्रतिशत् उपयोग हमें सुनिश्चित करना है। इसके लिए प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए सिंचाई परियोजनाएं बनाई जा रही हैं।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में नवाचार अपनाने की आवश्यकता है। प्रदेश में प्राकृतिक खेती, ड्रोन के उपयोग को अपनाने के लिए किसानों को प्रेरित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवा वर्ग कस्टम हायरिंग सेंटर, कोल्ड स्टोरेज, गोडाउन आदि बनाने की ओर अग्रसर हों, राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी।

    इसी प्रकार कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भारत सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की ओर युवाओं को पहल करनी चाहिए। राज्य सरकार इस दिशा में भी पूरा सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों को अवगत कराया कि बहुत जल्द ही राहत राशि किसानों के खाते में जारी की जाएगी।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में किसानों को आगे आना चाहिए। जिन किसान भाइयों की पथरीली जमीन है, वे यदि अपने खेत पर 2 मेगा वाट के सोलर संयंत्र (solar plant) लगाते हैं, तो राज्य सरकार उनसे लगभग 3.15 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगी। इससे किसानों को बिजली की आपूर्ति भी सुनिश्चित होगी।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसान भाइयों से गांव का गौरव दिवस मनाने की अपील भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि केवल शहरों का ही मास्टर प्लान क्यों बने, गांव वाले एक दिन तय करके अपने गांव का गौरव दिवस मनाएं और गांव की विकास योजना निर्धारित करें।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से 2500 करोड़ रुपए महिलाओं को उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह हमारा संकल्प है कि हर बहन की आय प्रतिमाह कम से कम 10 हजार रुपए होना चाहिए।  महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए स्व-सहायता समूह को कई प्रकार के दायित्व सौंपे गए हैं। पोषण आहार उत्पादन के लिए भी स्व सहायता समूहों को जिम्मेदार बनाया जा रहा है। कृषि उत्पादों की खरीद से भी महिला स्व सहायता समूहों को जोड़ा जाएगा।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में नल से जल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवासों का सर्वे कराया गया है। जिनके पास आवास नहीं है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास प्लस के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अंतर्गत हर गरीब को अपना घर बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी, कोई भी व्यक्ति कच्चे मकान में नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आपकी जिंदगी बदलने के लिए ही मैं मुख्यमंत्री हूं।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में राशन आपके ग्राम योजना संचालित की जा रही है। ग्रामीणों को दूसरे गांव में राशन लेने नहीं जाना पड़ेगा। राज्य सरकार रोटी, कपड़ा और मकान, दवाई, पढ़ाई और रोजगार के इंतजाम के लिए अनेकों अभिनव योजनाएं संचालित कर रही है।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रतिमाह दो लाख लोगों को रोजगार से लगाने के लिए अलग-अलग योजनाओं में गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 25 फरवरी को पुन: ऋण वितरण का कार्यक्रम होगा। पिछली 12 फरवरी को पांच लाख 26 हजार लोगों को रोजगार दिया गया था। रोटी और रोजगार के लिए राज्य सरकार कोई कसर नहीं रखेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार सीएम राइज स्कूल आरंभ कर रही है। यह स्कूल निजी स्कूलों से बेहतर होंगे। एक स्कूल के निर्माण पर 16 से 28 करोड़ तक का व्यय होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में भी होगी।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के गांवों और संपूर्ण प्रदेश की जिंदगी बदलने के लिए सभी प्रदेशवासियों का सहयोग चाहिए। हम सभी मिलकर प्रदेश को और प्रदेश वासियों की जिंदगी को बदलेंगे।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम अपने गांवों को साफ-स्वच्छ रखेंगे। बेटी के जन्म पर गांव में आनंद का वातावरण हो। बेटा-बेटी के प्रति बराबरी का भाव हो। राज्य सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 भी क्रियान्वित कर रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आप सबके सहयोग से हम मध्य प्रदेश को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे।  

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *