बैतूल। रविवार को जिला रजक समाज बैतूल द्वारा संचालित “संत गाड़गे स्वच्छता अभियान” अंतर्गत इस माह का स्वच्छता कार्यक्रम सागौन बाबा दरबार में रखा गया। कार्यक्रम प्रभारी नितेश एनिया एवं कार्यक्रम सहप्रभारी सुशील उदयपुरे के नेतृत्व में समाज के वरिष्ठजनों, मातृशक्ति, युवाशक्ति एवं बच्चों ने इस पावन कार्य में भाग लिया।
मंदिर परिसर में जगह-जगह पड़ी हुई पन्नियों, कागज के टुकड़ों, नारियल की बूचों, डिस्पोजल गिलासों, प्लास्टिक की बोतलों आदि को साफ किया गया। मंदिर समिति को मंदिर के साथ-साथ परिसर में भी पर्याप्त संख्या में डस्टबिन रखवाने एवं यथास्थान स्वच्छता संदेश लिखवाने की दिशा में विचार करना चाहिए, ताकि लोग स्वच्छता के प्रति सजग हो सकें।
इस अभियान में रजक समाज से कुमारी भूविका बावसे, पार्थिव उदयपुरे, शारदा पटने, ललिता सिसोदिया, सरोज एनिया, हर्षल पटने, राजू एनिया, तुलसी मालवी, शुभम पारडकर, कुमारी मिताली उदयपुरे, कुमारी चारु पटने, आशीष पवार, संतोष जागरे, सुरेश उदयपुरे, मोहन मौखेड़े राजकुमार बावसे, सुशील उदयपुरे, अशोक तायवाडे, गौरीशंकर बाथरी, राजा उदयपुरे, प्रवीण (आशीष) पटने, विपिन बाथरी, कुलदीप एनिया आदि उपस्थित रहे।