▪️ निखिल सोनी, आठनेर
बैतूल जिले के आठनेर नगर के राम मंदिर मंगल कार्यालय में युवा शक्ति एकता मंच ने विशाल चुनरी यात्रा को लेकर बैठक आयोजित की। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि नवरात्रि के पावन पर्व पर 2 अक्टूबर दिन रविवार शाम 5 बजे देवी मंदिर बाजार चौक से चुनरी यात्रा निकाली जाएगी।
समिति के विशाल पिपरोले ने बताया कि लगातार सात वर्ष से विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि के पावन पर्व पर 51 फीट चुनरी यात्रा निकलती है जो कि अंबा मंदिर से नगर के सभी मुख्य मार्ग से निकलती हैं। सभी जगह मातारानी की ओटी चढ़ाई जाती है। यह यात्रा नगर में सुख, शांति और समृद्धि को लेकर निकाली जाती है। राष्ट्रीय हिंदू सेना, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और अंबा मंदिर समिति के सहयोग से आयोजन किया जाएगा।
समिति के शेखर राठौर, आनद उदयपूरे, दीनू राठौर, दीनू भरतपूरे, लोकेश चडोकर, सुनील पोटफोड़े, सुमित चौहान, प्रकाश भरतपुरे, रुपराव भटकरे, सोपान जगताप, विनय जीतपुरे, मदन आजाद, शिवम लहरपुरे, मयंक आजाद, दुर्गेश पिपरोले, अक्लेश साहू, यश सोनी, हिमांशु जगताप, हर्ष राठौर समेत कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने अपील की है।