Chhota Mahadev Bhopali : सावन मास के तीसरे सोमवार को बोल बम के जयकारे से गूंजा शिवधाम भोपाली

By
Last updated:

▪️ प्रकाश सराठे, रानीपुर
Sawan Somvar : सावन मास के तीसरे सोमवार को छोटा महादेव भोपाली स्थित शिवधाम में दूर-दूर से शिव भक्त पहुंचे। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के पश्चात त्रिशूल अर्पित कर बोल बम के जयकारे लगाए। जिससे शिव धाम भोपाली गुंजायमान हो उठा। शिव भक्त सेवा समिति के तत्वाधान में जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। किसी ने हलवा पूरी तो किसी ने सब्जी पूरी तो किसी ने खिचड़ी का भंडारा वितरित किया।

गौरतलब है कि सावन मास में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शिव महापुराण यज्ञ का आयोजन यहां किया जा रहा है। यह आयोजन शिव भक्त सेवा समिति जांगड़ा सीताकामत द्वारा कराया जा रहा है। यह आयोजन पिछले 51 वर्षों से किया जा रहा है। शिव महापुराण में सुबह 9 से 11 बजे तक संस्कृत पाठ, प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक प्रवचन हो रहे हैं। इसके अलावा पार्थिव शिवलिंग पूजन सातों दिन सुबह 8 से 11.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

शिव पुराण के वक्ता पंडित जितेंद्र व्यास ने आज कथा का महत्व बताया। जिसमें बताया गया कि सत्य ही शिव है। शिव निराकार रूप में थे परंतु देवताओं के आग्रह पर लिंग रूप धारण किया था। शिवलिंग की महिमा बताते हुए उन्होंने कहा कि सतयुग में रत्नों का, त्रेता युग में सोने का, द्वापर युग में पारे का तथा कलयुग में मिट्टी के पास पार्थेश्वर शिवलिंग बनाकर पूजन अभिषेक आराधना करने का विधान है। शिव महापुराण में बेलपत्र की महिमा भी आज बताई गई। उन्होंने बताया कि श्रावण मास में शिवलिंग पर एक बेलपत्र चढ़ाने से हजार गाय दान करने का फल मिलता है।

▪️ यह खबर आपने पढ़ी लोकप्रिय समाचार वेबसाइट http://betulupdate.com पर…

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment