Chetak Electric Scooter : नए वर्जन में बजाज ला रही Chetak Electric Scooter! पूरी तरह बदल जाएगी ये चीजें, जुड़ेंगे शानदार फीचर्स

By
On:
Chetak Electric Scooter : नए वर्जन में बजाज ला रही Chetak Electric Scooter! पूरी तरह बदल जाएगी ये चीजें, जुड़ेंगे शानदार फीचर्स
Chetak Electric Scooter : नए वर्जन में बजाज ला रही Chetak Electric Scooter! पूरी तरह बदल जाएगी ये चीजें, जुड़ेंगे शानदार फीचर्स

Chetak Electric Scooter: इलेक्ट्रिक सकूटर का क्रेज मार्केट में लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते बजाज ऑटो आने वाले महीनों में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप को लॉन्‍च कर सकती है, इसके अपडेटेड वर्जन को अनवील करने की तैयारी चल रही है। नए वर्जन में बड़ी बैटरी और ज्यादा रेंज सहित कई एन्हांसमेंट्स मिलने की उम्मीद है। नया बजाज चेतक 4.25kWh BLDC इलेक्ट्रिक मोटर से लैस हो सकता है, जो बेहतर परफॉर्मेंस और ज्यादा रेंज ऑफर करने में सक्षम हो सकता है।

Bajaj Chetak Electric का लुक और फीचर्स (Chetak Electric Scooter)

पहली नजर में स्कूटर को देखने पर आपको बाजार में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से थोड़ा अलग लगेगा। इस टू-व्‍हीलर में बड़ा 3.2kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 126 किमी की ARAI-सर्टिफाइड रेंज दे सकता है। मौजूदा चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2।9kwh बैटरी पैक आता है, जो 113Km की रेंज ऑफर करता है। इसके अन्य ध्यान देने वाले अपडेट्स की बात करें तो इनमें टीएफटी कलर डिस्प्ले शामिल हो सकती है, जो लगभग 5-7 इंच की होगी। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन कैपेबिलिटीज के साथ आ सकती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कूटर की डायमेंशन्स में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसकी लंबाई 1894 मिमी, चौड़ाई 725 मिमी, ऊंचाई 1132 मिमी और व्हीलबेस 1330 मिमी ही रहेगा। हालांकि, इसके नए प्रीमियम वेरिएंट के लगभग 3 किलोग्राम हल्का होने का अनुमान है। इसके अलावा, बजाज ऑटो एक नई बाइक की टेस्टिंग कर रही है, जिसके बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वह भारत की पहली सीएनजी-पावर्ड मोटरसाइकिल होगी।

Chetak Electric Scooter : नए वर्जन में बजाज ला रही Chetak Electric Scooter! पूरी तरह बदल जाएगी ये चीजें, जुड़ेंगे शानदार फीचर्स
Chetak Electric Scooter : नए वर्जन में बजाज ला रही Chetak Electric Scooter! पूरी तरह बदल जाएगी ये चीजें, जुड़ेंगे शानदार फीचर्स
Chetak Electric Scooter : नए वर्जन में बजाज ला रही Chetak Electric Scooter! पूरी तरह बदल जाएगी ये चीजें, जुड़ेंगे शानदार फीचर्स
Chetak Electric Scooter : नए वर्जन में बजाज ला रही Chetak Electric Scooter! पूरी तरह बदल जाएगी ये चीजें, जुड़ेंगे शानदार फीचर्स

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा मुकाबला (Chetak Electric Scooter)

बाजार में कई प्रीमियम सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। जिनमें ओला, एथर, टीवीएस और हीरो विदा जैसे ब्रॉन्ड शामिल हैं। लेकिन इसकी मेटल बॉडी अन्य स्कूटर के मुकाबले इसे ज्यादा बेहतर स्कूटर बनाती है।

ये है पुराने स्‍कूटर की कीमत (Chetak Electric Scooter)

कंपनी की ओर से फिलहाल इसका एक ही वैरिएंट बाजार में मिलता है। इसमें हेजल नट, इंडिगो मेटैलिक, वेल्यूटो रोसो, और ब्रूकलीन ब्लैक जैसे रंगों का ऑप्शन मिलता है। दिल्ली में चेतक इलेक्ट्रिक की एक्स शोरुम कीमत 1.52 लाख रुपये है। अन्य शहरों में इसकी कीमत में बदलाव हो सकता है।

बजाज ऑटो की बिक्री बढ़ी

बजाज ऑटो की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 4,03,003 यूनिट हो गई, जो नवंबर 2022 में 3,06,719 यूनिट थी। पुणे स्थिति बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से जारी बयान के अनुसार, पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री (दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन) 69 प्रतिशत बढ़कर 2,57,744 यूनिट हो गई, जबकि नवंबर 2022 में यह आंकड़ा 1,52,883 यूनिट था।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News