
- मनोहर अग्रवाल खेडी सांवलीगढ़
Cheetal Ki Maut : क्षेत्र में वन्य प्राणियों की अकाल मौत का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को दक्षिण वनमंडल सामान्य में एक नील गाय के बच्चे की मौत हो गई थी। वहीं आज एक चीतल की मौत का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ताप्ती वन परिक्षेत्र के महुपानी में 20 दिसम्बर की शाम मुख्य मार्ग पर एक साढ़े तीन वर्ष के नर चीतल पर कुत्तों ने हमला कर दिया। जिससे चीतल मौके पर ही घायल होकर गिर गया। (Cheetal Ki Maut)
मार्ग से गुजर रहे लोगों ने जब यह देखा तो कुत्तों को भगाया और महुपानी के बीट प्रभारी योगेश साहू को खबर दी। बीट प्रभारी ने तत्काल मौके पर चौकीदार को लेकर एक टे्रक्टर में डालकर घायल चीतल को महुपानी लाया। (Cheetal Ki Maut)

- Read Also : Cancelled train list : रेलवे ने किया कई ट्रेनों को रद्द, कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, यहां देखें लिस्ट
अधिकारियों की मौजूदगी में पीएम (Cheetal Ki Maut)
महुपानी में घायल नर चीतल का उपचार किया गया, लेकिन कुछ समय में ही चीतल ने दम तोड़ दिया। आज सुबह महुपानी के वन डिपो में वन विभाग के एसडीओ श्यामलता मरावी, परिक्षेत्र अधिकारी तरूणा वर्मा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी वीआर ओके, बीट प्रभारी योगेश साहू के समक्ष पशु चिकित्सा अधिकारी वामनकर ने मृत चीतल का पोस्टमार्टम किया। (Cheetal Ki Maut)
डिपो परिसर में किया अंतिम संस्कार (Cheetal Ki Maut)
पोस्टमार्टम के पश्चात डिपो परिसर में ही उसका अंतिम संस्कार किया गया। बताया जाता है कि महुपानी में ऐसे दर्जन भर कुत्ते हैं जो गांव के आस पास जंगल में विचरण करते हैं और वन्य प्राणियों पर आए दिन हमला करते हैं। (Cheetal Ki Maut)
कल हुई थी नीलगाय के बच्चे की मौत (Cheetal Ki Maut)
कल सुबह ताप्ती वन परिक्षेत्र की चूनालोहमा बीट में पोहाढाना गांव के पास नीलगाय के एक बच्चे की मौत हो गई थी। उसकी मौत तार फेंसिंग में फंसने से हुई थी। उसका भी पीएम कराने के बाद अंतिम संस्कार विभाग ने कराया था। (Cheetal Ki Maut)
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇