नवरात्र और हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में बस स्टैंड पर व्यापारी संघ झल्लार की ओर से प्याऊ का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर व्यापारी संघ अध्यक्ष राजकुमार साहू, सचिव पंकज सोनी, उपाध्यक्ष संदीप बाबू जैन, कोषाध्यक्ष पिंटू साबले, संजू मिश्रा, अजय राठौर, माखन साहू, दुर्गेश आर्य, विक्की राठौर, दिनेश गोरले, नंदकिशोर मंसूर, मनोज प्रजापति, राकेश आर्य मौजूद थे।
स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि बाजार क्षेत्र में लोग पीने के पानी की क़िल्लत से जूझ रहे थे। जिसको ध्यान में रखते हुए पानी की प्याऊ का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने बताया कि यह एक नि:शुल्क सुविधा है, जहाँ पर नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।
व्यापारियों ने बताया कि झल्लार में लोग गंदे पीने के पानी की समस्या से परेशान हैं। जिसे देखते हुए क्षेत्र में साफ पानी मुहैया कराने के लिए प्याऊ लगाया गया है। उन्होंने बताया कि नागरिक यहाँ से पानी पी भी सकते हैं और पानी भर भी सकते हैं। इस तरह के कल्याणकारी कार्यों आगे भी जारी रहेंगे ताकि लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। इस कार्य की सभी प्रशंसा कर रहे हैं।