Char Dham Yatra : रुद्रप्रयाग पुलिस ने केदारनाथ धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से की शालीनता बनाए रखने अपील

Char Dham Yatra: Rudraprayag Police appealed to the devotees coming on Kedarnath Dham Yatra to maintain decency.

रुद्रप्रयाग: Char Dham Yatra चार धाम यात्रा के लिए केदारनाथ में भारी संख्या में भक्तों के आगमन के बीच, यात्रा पर शालीनता और पवित्रता बनाए रखने के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा शुरू की गई है। इस अभियान के तहत रुद्रप्रयाग पुलिस धाम क्षेत्र और यात्रा पड़ावों पर दुव्र्यवहार करने वालों और शराब व नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

पुलिस टीम ने तीर्थयात्रा की पूर्णता बनाए रखने के लिए भीड़ से सभ्य तरीके से व्यवहार करने की अपील की है।पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्रीमती हर्षवर्धिनी सुमन ने श्रद्धालुओं से यात्रा मार्ग एवं पड़ावों पर शराब अथवा नशीले पदार्थों का सेवन न करने की अपील की है। उन्होंने धाम की पवित्रता और स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की।

“जिले में लोकप्रिय श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस प्रतिबद्ध है। धाम क्षेत्र में अभद्र व्यवहार करने वालों एवं मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए जिला पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा शुरू की गई है।” और यात्रा रुक जाती है,”

Char Dham Yatra : रुद्रप्रयाग पुलिस ने केदारनाथ धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से की शालीनता बनाए रखने अपील
Char Dham Yatra : रुद्रप्रयाग पुलिस ने केदारनाथ धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से की शालीनता बनाए रखने अपील

जिला पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा को सख्ती से लागू किया गया है. यात्रा के पहले चार दिनों में अब तक रुद्रप्रयाग जिला पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत 25 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा चुकी है।

बुधवार को केदारनाथ धाम यात्रा पर आई एक महिला श्रद्धालु के पैर में फ्रैक्चर होने की सूचना मिलने पर उन्होंने कहा। उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर हेलीपैड पर लाया और उपचार के लिए हायर सेंटर भेज दिया।
इस बीच, चारधाम यात्रा पर आने वाले लोगों की अप्रत्याशित संख्या को देखते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज राज्य सचिवालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में राज्य के पुलिस महानिदेशक समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जहां चर्चा का विषय ‘बेहतर भीड़ प्रबंधन’ था। इससे पहले 14 मई को श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलने के बाद से मात्र 4 दिनों में एक लाख से अधिक श्रद्धालु केदारपुरी पहुंचे थे। चार दिनों में 102499 श्रद्धालुओं ने केदारपुरी पहुंचकर नया रिकॉर्ड बनाया है। केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत तीनों धामों में चहल-पहल बनी हुई है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *