Changing The Rules मई का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। उसके बाद जून का महीना शुरू हो जाएगा। जो अपने साथ कई तरह के बदलाव लेकर आ रहा है। जहां एक ओर देश की राजनीतिक गलियारों में कई तरह के बदलाव होंगे। वहीं दूसरी ओर पहली तारीख से आपकी जेब जुड़े कई कामों में बदलाव होने जा रहे हैं। पहली तारीख को सुबह-सुबह घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें तय होंगी। वहीं एक तारीख से आधार से जुड़े नियम में भी बदलाव होने जा रहे हैं। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों में भी कई तरह के बदलाव होने जा रहे हैं. जिनके पालन ना करने पर आम लोगों की जेब पर काफी असर देखने को मिल सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एक जून से किस तरह के बदलाव होने जा रहे हैं।
गैस सिलेंडर के दाम में होगा बदलाव
Changing The Rules हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखने को मिलता है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में डिसाइड करती हैं। एक जून को दोनों ही तरह की गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है। जानकारी के अनुसार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में आंकड़ों के अनुसार 9 मार्च को आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट देखने को मिली थी। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर पिछले महीने सस्ता हुआ था।
- Also Read : Weather Update Bhopal : भोपाल समेत अनेक जिलों में भीषण गर्मी का दौर जारी, अभी और भी तपेगा….
ऑनलाइन आधार अपडेट पर राहत
Changing The Rules यूआईडीएआई ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए फ्री में ऑनलाइन आधार अपडेट की डेट 14 जून कर दी है। इसका मतलब है कि अगर कोई भी ऑनलाइन तरीके से आधार अपडेट करता है तो कोई चार्ज नहीं देना होगा। अगर कोई आधार सेंटर पहुंचकर अपने आधार कार्ड में अपडेट कराता है तो उसे 50 रुपए प्रति अपडेट देना होगा।
25 हजार का जुर्माने का प्रावधान
Changing The Rules वहीं दूसरी ओर अगर कोई नाबालिग गाड़ी चलाता पाया जाता है तो उस पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जा सकता है। मौजूदा समय में देश में व्हीकल चलाने या यूं कहें कि लाइसेंस लेने की उम्र 18 वर्ष और उससे ज्यादा है। अगर कोई माइनर ऐसा करता है तो उस 25 हजार रुपए का जुर्माना हो सकता है। साथ ही उसका 25 साल की उम्र तक कोई लाइसेंस नहीं मिलेगा।
ट्रैफिक रूल्स में भी बदलाव
Changing The Rules 1 जून से ट्रैफिक नियमों में बदलाव होने जा रहा है। नए ड्राइविंग लाइसेंस नियम अगले महीने से लागू होंगे। अगर कोई भी व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। नए नियम के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति तेज रफ्तार से गाड़ी चलाता है तो उसे 1000 रुपए से 2000 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. वहीं, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 500 रुपए का जुर्माना देना होगा। इसके अलावा अगर ड्राइवर बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के गाड़ी चलाता है तो उसे 100 रुपए का जुर्माना देना होगा।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com