Chandu Champion: लंगोट में नजर आए कार्तिक आर्यन, फैंस हो गए शॉक्ड

By
On:

 

Chandu Champion: बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का पहला पोस्टर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। कार्तिक आर्यन ने खुद इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।

कार्तिक आर्यन ने फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, “चैंपियन आ रहा है। मेरे करियर की सबसे खास और चुनौतीपूर्ण फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।”

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ पैरालंपिक गोल्ड मैडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है।

पहले पोस्टर पर आए लोगों के रिएक्शन | Chandu Champion

पोस्टर में कार्तिक आर्यन काफी लीन बॉडी वाले लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने लंगोट पहना हुआ है और मिट्टी से सने हुए वो दौड़ लगा रहे हैं। कार्तिक आर्यन की यह पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई है और कमेंट सेक्शन में ढेरों लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 14 जून को रिलीज होने जा रही है। कार्तिक आर्यन के एक फॉलोअर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “हमें साफ नजर आ रहा है कि तुमने कितनी कड़ी मेहनत की है।” नयनदीप रक्षित ने लिखा, “यह फिल्म तुम्हारे लिए गेम चेंजर साबित होगी रक्षित।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

कार्तिक को पहचानना मुश्किल | Chandu Champion

एक यूजर ने कमेंट किया, “एक पल के लिए पहचान ही नहीं पाया। लेकिन क्या कमाल लुक है।” एक शख्स ने लिखा, “रोंगटे खड़े हो गए।” एक यूजर ने चौंकने वाले इमोजी बनाते हुए लिखा- क्या ट्रांसफॉर्मेशन है भाई। एक शख्स ने लिखा- क्या… यह वाकई कार्तिक आर्यन है? यकीन नहीं हो रहा। कड़ी मेहनत का फल जरूर मिलता है।

साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अनाउंसमेंट के वक्त से ही यह फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment