CCTV Footage : पहले निकाली चाबी, फिर किया मुआयना, कुछ देर बाद आया और किक मारकर ले भागा बाइक, कैमरे में हुआ कैद

• उत्तम मालवीय, बैतूल
बैतूल शहर के लिंक रोड स्थित राठी हॉस्पिटल से एक मई की रात में अज्ञात आरोपी ने बाइक चुरा ली। बाइक चोरी की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इधर बाइक मालिक ने घटना की लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस थाने में की है।

बैतूल के देशबंधु वार्ड टिकारी निवासी राजेश पिता किशोरीलाल मालवीय कोसमी स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत है। एक मई की रात वे किसी परिचित को लेकर राठी हॉस्पिटल गए थे। जल्दबाजी में बाइक की चाबी बाइक में ही लगी रह गई थी। इसका फायदा उठाकर अज्ञात चोर उनकी काले रंग की TVS SPORTS बाइक जिसका नंबर MP-48/MV-3860 है, चुरा ले गया। बाइक चोरी की यह घटना रात 3.20 बजे की है। उन्होंने इस घटना की कोतवाली थाना में लिखित शिकायत की है। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। देखें वीडियो…👇

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि बाइक चुराने वाला व्यक्ति वहां ताक में ही घूम रहा था। इस बीच उसे इस बाइक में चाबी लगी हुई नजर आ जाती है। पहले तो आकर वह चाबी निकाल कर अपनी जेब में रखता है। इसके बाद बाइक का मुआयना करके नंबर देखता है कि बाइक कहां की है। फिर वह वहां से चला जाता है। कभी अस्पताल की ओर जाता है तो कभी रोड के दूसरी ओर स्थित दुकान की ओर। देखें वीडियो…👇

चोरी लाइव: पानठेले में चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी

इस बीच एक एंबुलेंस आने पर वहां भी वह पहुंचता है। एक व्यक्ति से कुछ बातें भी करते दिखता है। इधर अस्पताल के भीतर के कैमरे में भी वह काफी देर तक यूं ही खड़ा और गार्ड से बातें करते नजर आ रहा है। इसके बाद वह बाहर आता है और बाइक में चाबी निकाल कर वहां से फरार हो जाता है। पुलिस को यह सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उपलब्ध कराई है। इसके आधार पर पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही है।

CCTV footage: थोड़ी देर खड़े रहकर लिया आसपास का जायजा और फिर तेजी से साइकिल लेकर भागा चोर, कैमरे में हुआ कैद

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment