• उत्तम मालवीय, बैतूल
बैतूल शहर के लिंक रोड स्थित राठी हॉस्पिटल से एक मई की रात में अज्ञात आरोपी ने बाइक चुरा ली। बाइक चोरी की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इधर बाइक मालिक ने घटना की लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस थाने में की है।
बैतूल के देशबंधु वार्ड टिकारी निवासी राजेश पिता किशोरीलाल मालवीय कोसमी स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत है। एक मई की रात वे किसी परिचित को लेकर राठी हॉस्पिटल गए थे। जल्दबाजी में बाइक की चाबी बाइक में ही लगी रह गई थी। इसका फायदा उठाकर अज्ञात चोर उनकी काले रंग की TVS SPORTS बाइक जिसका नंबर MP-48/MV-3860 है, चुरा ले गया। बाइक चोरी की यह घटना रात 3.20 बजे की है। उन्होंने इस घटना की कोतवाली थाना में लिखित शिकायत की है। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। देखें वीडियो…👇
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि बाइक चुराने वाला व्यक्ति वहां ताक में ही घूम रहा था। इस बीच उसे इस बाइक में चाबी लगी हुई नजर आ जाती है। पहले तो आकर वह चाबी निकाल कर अपनी जेब में रखता है। इसके बाद बाइक का मुआयना करके नंबर देखता है कि बाइक कहां की है। फिर वह वहां से चला जाता है। कभी अस्पताल की ओर जाता है तो कभी रोड के दूसरी ओर स्थित दुकान की ओर। देखें वीडियो…👇
चोरी लाइव: पानठेले में चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी
इस बीच एक एंबुलेंस आने पर वहां भी वह पहुंचता है। एक व्यक्ति से कुछ बातें भी करते दिखता है। इधर अस्पताल के भीतर के कैमरे में भी वह काफी देर तक यूं ही खड़ा और गार्ड से बातें करते नजर आ रहा है। इसके बाद वह बाहर आता है और बाइक में चाबी निकाल कर वहां से फरार हो जाता है। पुलिस को यह सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उपलब्ध कराई है। इसके आधार पर पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही है।