CBSE New Syllabus: 1 अप्रैल से शैक्षणिक सत्र 2024-25 प्रारंभ होने जा रहा है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के तहत तीसरी तथा छठी कक्षा को लेकर नया सिलेबस जारी करेगी। बाकी दूसरे कक्षाओं के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं होगा। सीबीएसई के अफसरों ने यह जानकारी दी। सीबीएसई ने संबद्ध स्कूलों को भेजे एक पत्र में कहा कि एनसीईआरटी ने उसे सूचित किया है कि तीसरी और छठी कक्षा के लिए नए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों पर काम हो रहा है।
सीबीएसई के निदेशक (शैक्षणिक) जोसेफ इमैनुएल ने कहा, ”स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे वर्ष 2023 तक एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित पाठ्यपुस्तकों के स्थान पर तीसरी से छठी कक्षा के लिए इन नए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों को अपनाएं।” उन्होंने पत्र में कहा, ”छठी कक्षा के लिए ब्रिज कोर्स और तीसरी कक्षा के लिए संक्षिप्त दिशानिर्देश एनसीईआरटी द्वारा तैयार कर रही है।
- यह भी पढ़ें: Loksabha Chunav 2024 : एफएसटी टीम ने पकड़े सोने-चांदी के 26 लाख के जेवर, कार में हो रही थी गोवंश तस्करी
इमैनुएल ने कहा, “सीबीएसई स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण प्रोगाम भी आयोजित करेगी ताकि उन्हें नेशनल एजुकेश पॉलिसी (NEP)-2020 में Hypothesized टीचिंग के नए तौर तरीके सीखने के दृष्टिकोण से अवगत कराया जा सके।”
ताकि उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 में परिकल्पित शिक्षण के नए तौर तरीके सीखने के दृष्टिकोण से अवगत कराया जा सके।” शिक्षा मंत्रालय ने 18 वर्षों के बाद राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचे (एनसीएफ) में संशोधन करते हुए पिछले साल बदलाव को अधिसूचित किया था। एनसीएफ में पहले भी चार बार 1975, 1988, 2000 और 2005 में संशोधन हो चुके हैं।
- यह भी पढ़ें: Optical illusions : दम है तो पार्क में छिपे अखबार को ढूंढकर बताओ, क्या इस चैलेंज के लिए आप है तैयार
दूसरे कक्षाओं के सिलेबस में नहीं होगा कोई बदलाव
एनसीईआरटी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन के तहत स्कूली शिक्षा के लिए नए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचे-2023 के अनुरूप स्कूलों के लिए नयी पाठ्यपुस्तकें तैयार करने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा, ”1 अप्रैल, 2024 से शुरू होने वाले शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए अन्य कक्षाओं के पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों में कोई बदलाव नहीं होगा।”
- यह भी पढ़ें: World Water Day 2024 : विश्व जल दिवस पर वर्षा जल संरक्षण का अनूठा अभियान, श्रमदान से बनाई जल संरचनाएँ
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇