◼️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul ki khabar : जिले से गोवंश तस्करी का सिलसिला थम नहीं रहा है। राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने एक और गोवंश तस्करी का मामला उजागर किया है। इस बार बोलेरो वाहन में ठूंस-ठूंस कर 4 गोवंश की तस्करी की जा रही थी। इस वाहन का 10 किलोमीटर तक पीछा किया और फिर ट्रक अड़ा कर तस्करों के वाहन को रोका गया।
राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि संगठन के प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद रंग की बोलेरो सवारी गाड़ी में बांसपानी के जंगल से गोवंश भरा जा रहा है। यह सूचना मिलने पर इस गाड़ी को पकड़ने की योजना बनाई गई।
तहसील गौरक्षा प्रमुख आशीष यादव ने बताया कि बोलेरो वाहन को बांसपानी के जंगल में घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया। हालांकि संगठन के सदस्यों को वहां सफलता नहीं मिल सकी। तस्कर वहां से चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। इसके बाद आठवां मील के पास से गाड़ी का पीछा प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, देव नागले, विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे, विभाग युवा अध्यक्ष मनीष मालवीय ने किया। आखिरकार बोलेरो वाहन को फोरलेन पर पकड़ने में सफलता हासिल की।
प्रखंड महामंत्री रविंद्र यादव ने बताया कि गाड़ी क्रमांक एमएच-28/वी-1603 में क्रूरता पूर्वक 4 नग गोवंश को रस्सियों से चारों पैर, मुंह बांध कर भरा कर गया था। इस गोवंश को त्रिवेणी गोशाला में सुपुर्द कर गाड़ी को कोतवाली पुलिस के हवाले की गई है। प्रखंड सह संयोजक मुकेश यादव ने बताया कि बोलोरो वाहन के पूरे काले कांच और भीतर परदे लगे थे। यह गाड़ी रोजाना हमारे गांव से गुजरती थी।
यह देख कर हमने गाड़ी पर नजर रखना प्रारंभ किया। आज रात गाड़ी जैसे ही हमारे गांव पहुंची हमने तत्काल इसकी सूचना राष्ट्रीय हिन्दू सेना के पदाधिकारियों को दी। इस पूरी कार्यवाही के दौरान प्रखंड मंत्री चंदन यादव, विजय यादव, युवराज यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
https://www.betulupdate.com/43680/