Cardamom Farming Tips, Elaichi ki kheti : घर के आसा-पास गार्डनिंग का शौक बहुत से लोगों को होता है। कुछ लोग तो आंगन, बाड़ी आदि में हरी मिर्च, साग, धनिया पत्ती, सब्जी आदि उगाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी इलायची का पौधा अपने बगीचे में लगाया है? शायद नहीं लगाया होगा, क्योंकि इसके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होती है कि इसे घर के आंगन में भी उगा सकते हैं। छोटी इलायची (Cardamom Farming Tips) हर घर में इस्तेमाल होती है, जो काफी महंगी मिलती है। साथ ही ये गुणकारी और सुगंधित भी होती है। इलायची की खेती (Cardamom Farming Tips) बहुत से किसान करते है। लेकिन अब आप घर में ही इलायची उगा सकते है ताकि आपको मार्केट से महंगी इलायची खरीदने की जरूरत ना पड़े। आप भी करना चाहते हैं इलायची की खेती (Cardamom Farming Tips) तो इन बातों रखें ध्यान….
इलायची लगाने के लिए सामग्री (Cardamom Farming Tips)
- गमला
- मिट्टी
- बीज
- खाद
- पानी
इलायची का पौधा लगाने का तरीका (Cardamom Farming Tips)
सबसे पहले आप गमले या कंटेनर में 50 फीसदी कोको पीट खाद (Cocopeat) यानी नारियल की भूसी और 50 प्रतिशत वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी डालकर पॉटिंग कर लें। कोकोपीट को गार्डनिंग में इस्तेमाल किया जाता है। पौधों का ग्रोथ सही होता है। इससे पौधे की जड़ मजबूत रहती है। अब इसमें इलायची के पौधे के बीज को मिट्टी में डालकर अच्छी तरह से दबा दें। साथ ही थोड़ा सा पानी डाल दें। पानी एक बार में ही बहुत अधिक ना डाल दें। जब भी मिट्टी सूख जाए तो आप गमले में पानी डाल दें। प्रतिदिन बहुत अधिक पानी देने से बचें वरना पौधा खराब हो जाएगा। धीरे-धीरे इसमें पौधा निकलने लगेगा। अच्छी तरह से देखभाल करने, प्रॉपर तापमान, पानी आदि देने से इलायची के पौधे में 2-3 साल में कैप्सूल लगने लगते हैं। ये कैप्सूल अच्छी तरह से बढ़ जाएं तो इन्हें तोड़ा जा सकता है। आप घर में इलायची का पौधा ((Cardamom Farming Tips)) लगाने, उसकी केयर के बारे में किसी एक्सपर्ट से राय भी जरूर ले लें।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान (Cardamom Farming Tips)
आप इस बात का ध्यान रखें की इलायची के पौधों (Cardamom Farming Tips) को नियमित तौर पर पानी देते रहें साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ज्यादा पानी देने से इसकी जड़ सड़ सकती है इसलिए केवल मिट्टी को नम रखने जितना पानी ही दें।इलायची के पौधों (Cardamom Farming Tips) को उगाने के लिए सूर्य की अच्छी रोशनी की जरूरत होती है लेकिन पौधा सीधे सूरज के प्रकाश के संपर्क में न आए। इलायची के पौधे के लिए सही तापमान 20 से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस तक होता है जिस कारण इसे बोने का बढ़िया समय गर्मियों में होता है।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇