बैतूल के शाहपुर थाना क्षेत्र में रविवार शाम को नेशनल हाईवे बरेठा घाट में ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि किसी को चोट नहीं आई है। कार चालक ने शाहपुर थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक कार चालक सचिन पिता महेन्द्र सिंह चौहान (40) निवासी भोपाल ने बताया कि वे अपनी हुण्डई आई-20 कार से भोपाल से छिंदवाड़ा जा रहे थे। इसी बीच बरेठा घाट मोड पर सामने से आ रहे आयशर ट्रक के चालक ने गाड़ी को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और कार में टक्कर मार दी।
इससे मेरी कार का ड्रायवर साईड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि खैरियत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। कार चालक की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में धारा 279 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने ट्रक को थाने में खड़ा करवा लिया है।