Car Mileage Tips: ये टिप्‍स अपनाकर हर महीने बचाएं पेट्रोल-डीजल के हजारों रूपये! मिलेगी अधिक माइलेज और होगी फ्यूल की बचत

By
On:
Car Mileage Tips: ये टिप्‍स अपनाकर हर महीने बचाएं पेट्रोल-डीजल के हजारों रूपये! मिलेगी अधिक माइलेज और होगी फ्यूल की बचत
Car Mileage Tips: ये टिप्‍स अपनाकर हर महीने बचाएं पेट्रोल-डीजल के हजारों रूपये! मिलेगी अधिक माइलेज और होगी फ्यूल की बचत

Car Mileage Tips: देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में हर समय बदलाव होता रहता है। देश के कई इलाकों में पेट्रोल का भाव अभी भी 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर चल रहा है। ऐसे में कार चलाना भी एक मुश्किल और महंगा काम लगता है। यदि कार 80Km प्रति घंटे से अधिक की स्पीड पर चलती है तो फ्यूल की खपत अधिक बढ़ जाती है। कार की तेज स्पीड से ईंधन की बचत 7% से 14% तक कम भी हो सकती है। अगर आप कार चलाने के साथ फ्यूल भी बचाना चाहते हैं और माइलेज भी अच्छा चाहते हैं तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें…

स्पीड का ख्याल रखें (Car Mileage Tips)

जब भी आप कार को तेज स्पीड में चलाते हैं तो इसका साफ असर आपके कार के माइलेज पर पड़ता है। तेज कार चलाते समय ब्रेक लगाना और तेज एक्सीलरेशन के कारण एक्सीलरेशन सभी फ्यूल की बर्बादी करते हैं। जिसके कारण पर्यावरण को काफी नुकसान भी पहुंचता है। अगर ड्राइवर कार 80 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की स्पीड पर कार चला रहा है तो फ्यूल की खपत अधिक बढ़ जाती है। गाड़ी की तेज स्पीड से ईंधन की बचत 7% से 14% तक कम भी हो सकती है। इसलिए ओवरस्पीडिंग से बचें।

सही इंजन ऑयल का करें प्रयोग (Car Mileage Tips)

जब भी गाड़ी का इंजन ऑयल चेंज करवाएं, तो यह सुनिश्चित करें कि आप सही और अच्छे ब्रांड के इंजन ऑयल ग्रेड का उपयोग कर रहे हैं क्योंकि इसका सीधा असर इंजन के माईलेज पर पड़ता है, साथ ही खराब क्वालिटी का इंजन ऑयल इंजन की लाइफ को भी खराब कर सकता है।

ओवरलोडिंग से बचें (Car Mileage Tips)

कार को डिजाइन कार के वजन के हिसाब से ही किया जाता है। जितने सीटर की आप कार लेते हैं उतने ही लोगों को बिठाए, इसके कारण आपके कार की माइलेज भी बढ़ेगी और फ्यूल की बचत भी होगी। इसलिए कभी भी कार में ओवरलोडिंग न करें।

कार के अंदर कम रखें भार (Car Mileage Tips)

कार चलाते समय गाड़ी में जरूरत से अधिक सामान न रखें। कार में 100 पाउंड गैस माइलेज को 1% तक कम कर सकता है। छोटे वाहनों पर इसका अधिक प्रभाव पड़ता है। इसलिए कोशिश करें कि अपनी कार में ज्यादा वजन न रखें और अपनी गाड़ी के माईलेज को बढ़ाएं।

कार को बंद करें (Car Mileage Tips)

अगर आप ट्रैफिक में हैं तो कार को बंद कर दें, ऐसे आपके कार की माइलेज पर भी असर पड़ेगा और फ्यूल की बचत होगी। इसलिए जब भी ट्रैफिक में हो तो कार को बंद करें।

टायर में ही सही एयर प्रेशर (Car Mileage Tips)

गाड़ी से अच्छा माइलेज पाने के लिए उसके टाइट प्रेशर को हमेशा मेंटेन रखें। टायर के दबाव में कमी के कारण टायर के रबर और सड़क के बीच घर्षण बढ़ जाता है, जिससे अधिक फ्यूल की खपत होती है। दूसरी ओर, अधिक एयर वाले टायर, ईंधन की खपत को कम करते हैं, लेकिन इनकी पर पकड़ और एक्वाप्लानिंग रेजिस्टेंस कम हो जाता है। इसलिए टायर प्रेशर को हमेशा सुनिश्चित करें कि टायर में हमेशा पर्याप्त हवा का दबाव हो।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News