Cancer Patient Diet: मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल (MP Governor Mangubhai Patel) ने कहा है कि कैंसर से ग्रस्त रोगियों को यह एहसास दिलाएं कि भले ही बीमारी से वे अकेले लड़ रहे हैं, लेकिन मानसिक तौर पर उनके साथ हम भी खड़े हैं। उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़ित दवाइयों के नियमित सेवन के साथ ही पोषक आहार का भी नियमित सेवन करें।
राज्यपाल श्री पटेल बुधवार को जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र भोपाल के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि एडवांस चिकित्सा पद्धति द्वारा सामान्यत: कैंसर का इलाज संभव है लेकिन हम असाध्य कैंसर से पीड़ित को असहाय महसूस न होने दें।
उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि बीमारी के इलाज के लिए लोग दवाई खाते हैं लेकिन आहार में सही बदलाव नहीं करते हैं। इस कारण से शरीर और भी तेजी से कमजोर होने लगता है। पोषक आहार और नियमित रूप से व्यायाम से इस खतरनाक बीमारी को रोका जा सकता है।
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि कई साल पहले समाज के उत्थान एवं मानव सेवा का भाव मन में रख कर जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल के रूप में यह बीज बोया गया था। उन्होंने कहा कि अस्पताल न सिर्फ कैंसर के उपचार बल्कि उसकी रोकथाम के लिए भी अग्रसर है।
- Also Read: chehre pe chamak lane ke upay: चेहरे को खूबसूरत बनाए रखने के लगाए ये फेस पैक, मिलेगा खिला-खिला निखार
जागरूकता के लिए संगठन आगे आएं
कैंसर से बचाव और रोकथाम के बारे में जागरूकता के लिए स्वास्थ्य संगठन के साथ ही गैर सरकारी संगठनों एवं आमजन को आगे आना होगा। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि अस्पताल में रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी और शल्य चिकित्सा से नवीनतम एवं श्रेष्ठ उपकरणों द्वारा कैंसर का उपचार किया जाता है।
कैंसर मुक्त बनाने योगदान सराहनीय
उन्होंने कहा कि स्तन, गर्भाशय और फेफड़े के कैंसर का विशेष विधि द्वारा ऑपरेशन कर मरीजों को कैंसर मुक्त बनाने में अस्पताल का योगदान सराहनीय है। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2025 तक टीबी के उन्मूलन के संकल्प को सिद्ध करने के लिए किए जा रहे राज्य सरकार के प्रयास सराहनीय हैं।
आयुष्मान योजना भी बेहद कारगर
भारत सरकार आयुष्मान भारत योजना में बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएँ और मुफ्त इलाज प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। कार्यक्रम में आयुक्त भोपाल संभाग मालसिंह भयड़िया, आयुक्त नगर निगम भोपाल केवीएस चौधरी एवं प्रबंध निदेशक जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल दिव्या पाराशर उपस्थित थे।