
Cancelled train list : काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के हसनपार्थी रोड एवं उप्पल स्टेशनों के बीच थर्ड लाइन के नान इंटरलॉकिंग का कार्य इन दिनों चल रहा है। इसके चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए रेलवे के मुख्य यातायात निरीक्षक बैतूल अशोक कटारे ने बताया कि यात्री अपनी यात्रा शुरू करने के पूर्व रेलवे इंक्वारी से जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। उसके बाद ही यात्रा की प्लानिंग बनाएं। (Cancelled train list)
यह ट्रेनें रहेंगी रद्द (Cancelled train list)
▪️ ट्रेन क्रमांक 12511 गोरखपुर- कोचुवेली 17 दिसंबर एवं 4,5,7, 11 एवं 12 जनवरी को रद्द रहेगी।
▪️ ट्रेन क्रमांक 12512 कोचीवेली- गोरखपुर 20 दिसंबर एवं 2,3,7,9 एवं 10 जनवरी को रद्द रहेगी।
▪️ ट्रेन क्रमांक 12521 बरौनी- एर्नाकुलम 01 एवं 8 जनवरी को तथा ट्रेन क्रमांक 12522 एर्नाकुलम- बरौनी 5 एवं 12 जनवरी को रद्द रहेगी।
▪️ ट्रेन क्रमांक 12591 गोरखपुर- यशवंतपुर 30 दिसंबर एवं 6 जनवरी को रद्द रहेगी।
▪️ ट्रेन क्रमांक 12592 यशवंतपुर गोरखपुर 01 एवं 8 जनवरी को रद्द रहेगी।\
▪️ ट्रेन क्रमांक 12645 एर्नाकुलम- निजामुद्दीन 30 दिसंबर एवं 6 जनवरी को रद्द रहेगी।
▪️ ट्रेन क्रमांक 12646 निजामुद्दीन- एर्नाकुलम 2 एवं 9 जनवरी को रद्द रहेगी।
▪️ ट्रेन क्रमांक 12647 कोयंबतूर- निजामुद्दीन 31 दिसंबर एवं 7 जनवरी को रद्द रहेगी।
▪️ ट्रेन क्रमांक 12648 निजामुद्दीन कोयंबटूर 03 एवं 10 जनवरी को रद्द रहेगी।
▪️ ट्रेन क्रमांक 22353 पटना- बैंगलोर 4 एवं 11 जनवरी को रद्द रहेगी।
▪️ ट्रेन क्रमांक 22354 बेंगलुरु- पटना 7 एवं 14 जनवरी को रद्द रहेगी।
▪️ट्रेन क्रमांक 22683 • यशवंतपुर- लखनऊ 01 एवं 8 जनवरी को रद्द रहेगी।
▪️ इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 22684 लखनऊ- यशवंतपुर 4 एवं 11 जनवरी को रद्द रहेगी। (Cancelled train list)
- यह भी पढ़ें : Aloo Kulcha Recipe: बिना तंदूर तवे पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा टेस्टी आलू कुलचा, समोसा कचोरी सब खाना भूल जाएगे
इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन (Cancelled train list)
▪️ ट्रेन क्रमांक 12803 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन अपने बल्लारशाह मार्ग के बजाय रायपुर मार्ग से आएगी।
▪️ ट्रेन क्रमांक 12804 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम अपने बल्लारशाह मार्ग के बजाय रायपुर मार्ग से जाएगी।
▪️ ट्रेन क्रमांक 12589 गोरखपुर- सिकंदराबाद एवं ट्रेन क्रमांक 12590 सिकंदराबाद -गोरखपुर निजामाबाद होकर जाएगी।
▪️ ट्रेन क्रमांक 12791 सिकंदराबाद-पटना 2, 4 ,6, 8, 10 एवं 13 जनवरी को अपने प्रस्थान स्टेशन सिकंदराबाद से 150 मिनट की देरी से शुरू होगी। (Cancelled train list)
- यह भी पढ़ें : Benefits of Nano Fertilizer: हर किसान को करना चाहिए फसलों पर नैनो यूरिया का छिड़काव, मिलते है ये फायदे
- यह भी पढ़ें : Betul Me Dardnak Hadasa : टांके में डूबने से डेढ़ साल के मासूम और उसकी मां की दर्दनाक मौत
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com