Campa Cola: सस्ता हुआ कोका कोला! रिलायंस की एंट्री से बिगड़ा गेम, छिड़ गई प्राइस वार

By
Last updated:

Campa Cola: सस्ता हुआ कोका कोला! रिलायंस की एंट्री से बिगड़ा गेम, छिड़ गई प्राइस वार
Campa Cola: टेलीकॉम सेक्टर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) कोला मार्केट में उतर रहे हैं। उनके इस कदम से मार्केट में प्राइस वॉच खिल गई है और कोकोकोला जैसे ब्रांड ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम घटा दिए। वहीं दूसरी कंपनियां भी अपने रेड घटा रही है। बता दें कि शुरुआत में जिओ को लांच करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्री ने पूरे देश में नंबर वन पोजिशन बना ली है।

22 करोड़ में हुई डील (Campa Cola)

रिलायंस इंडस्ट्री की सब्सिडियरी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट ने साल 2022 में प्योर ड्रिंक ग्रुप से कैंपा कोला की डील को 22 करोड रुपए में फाइनल किया था। कंपनी ने पहले दिवाली पर प्रोडक्ट लॉन्च की योजना बनाई थी, लेकिन इसे फिर होली तक बढ़ा दिया गया। कुछ दिन पहले 50 साल पुराने इस प्रतिष्ठित बेवरेज ग्रैंड कैंपा कोला को ऑरेंज, लेमन और कोला फ्लेवर में पेश किया गया। इसकी सीधी टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद कोका कोला पेप्सी और स्प्राइट के साथ होगी।

Coca Cola को घटाने पड़े दाम

कैंपा कोला के 3 शेयर मार्केट में आने के बाद से ही मार्केट लीडर कोको कोला सहित अन्य कंपनियों पर दबाव दिख रहा है हालांकि तापमान बढ़ने से सॉफ्ट ड्रिंक की डिमांड भी बढ़ रही है। बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, कंपनी ने 200ML की बोतल की कीमत में 5 रुपये की कटौती की है।

यहां घटाए गए रेट (Campa Cola)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोको कोला कंपनी ने दम घटाने का फैसला लिया है। अब मध्य प्रदेश तेलंगाना और महाराष्ट्र जैसे राज्य में 200ml की बोतल 5 में आती थी वह 10 कर दी गई है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News