Business Idea: घर बैठे शुरू करें यह बिजनेस, होगी लाखों की कमाई

By
On:
Business Idea: घर बैठे शुरू करें यह बिजनेस, होगी लाखों की कमाई
Source: Credit – Social Media

Business Idea: आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है। मोमबत्ती का व्यवसाय (Candle Business) एक ऐसा व्यावसाय है जो नए उद्धमियों या स्टार्टअप के लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है। जिसको शुरू करने में बहुत ज्यादा लागत की भी जरुरत नहीं पड़ती है  और ये ऐसी चीज है कि इसकी मांग भी कभी कम नहीं हो सकती है। क्योकि लोग धार्मिक कार्यों घर की सजावटों इत्यादि के लिए मोमबत्ती का उपयोग करते है।

भारतीय मोम उद्योग में सार्वभौमिक बढती मांग को देखते हुए आप एक उद्यमी के रूप में उपभोक्ताओं की मांगों को पूरा करने के लिए अपने मोमबत्ती व्यावसाय ( Candle Business ) का विस्तार कर सकते है। मोमबत्ती बनाने का बिजनेस बहुत आसान है, आप अपने घर से इसे शुरू कर सकते हैं। मोमबत्ती बनाने के लिए आपको मोमबत्ती बनाने के लिए आपको बड़ी-बड़ी महंगी मशीने नहीं बल्कि छोटे-छोटे मोमबती के सांचे चाहिए, जिनमे आप मोम डाल कर मोमबत्ती बना सकें।

मोमबत्ती कैसे बनती है?

अगर आपको मोमबत्ती बनाना नहीं आता है और आप उसको हाथ में बनाना चाहते है तो हम आपको निचे कुछ स्टेप्स बताने वाले जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से बिना मशीन से आप मोमबती बना सकते है।

  • सबसे पहले आपको पैराफिन वैक्स को एक बर्तन में छोटे छोटे टुकड़ा कर के रखना है।
  • फिर उसके बाद आपको इसको उच्च तापमान में पिघलाना है।
  • जब वैक्स पिघल जायेगा उसको आपको एक केतली की मदद से उस वैक्स को बाहर निकलना है।
  • उसके बाद मोमबत्ती बनाने के लिए आपको साचे में धागा डालना है।
  • फिर पिघला हुआ वैक्स को धीरे धीरे साचे में डालना होगा।

इसके साथ ही अगर आप रंग बिरंग और खुसबू वाला मोमबत्ती बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको वैक्स के टुकड़े के साथ ही उसमे रंग या परफ्यूम डालना होगा।

आवश्‍यक सामग्री

Candle बनाने में मोम, धागे, रंग और ईथर का तेल इस्तेमाल होता है. इसके अलावा आप सुगंधित मोमबत्ती बनाने के लिए सेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सब सामान आप अपने स्थानीय बाजार या ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

कितने में शुरू होगा बिजनेस? (Business Idea)

इस बिजनेस को शुरू करने में आपको काफी कम पैसा खर्च करना होगा. इसे आप केवल 10,000 से 50,000 रुपए निवेश करके शुरू कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिया में कैंडिल बिजनेस 8 फीसदी की ग्रोथ रेट के साथ बढ़ रहा है।

सरकारी सहायता

मोमबत्‍ती बनाने के बिजनेस के लिए आप सरकार से लोन भी ले सकते हैं। छोटे व्‍यवसाय स्‍थापित करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही मुद्रा योजना में आप मोमबत्‍ती बनाने के व्‍यवसाय के लिए ऋण प्राप्‍त कर सकते हैं। हां, यह लोन लेने के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने व्‍यवसाय के संबंध में कुछ कागजी कार्यवाही करनी होगी।

कितनी होगी कमाई? (Business Idea)

इस बिजनेस की सबसे बड़ी खूबी यही है कि इसकी शुरुआत करने में कम खर्च आता है, लेकिन कमाई बढ़िया होती है। दिवाली, बर्थडे से लेकर कैंडिल नाइट डिनर तक में मोमबत्ती का काफी इस्तेमाल होता है। मार्केट में इनकी अच्छी डिमांड रहती है और शानदार कमाई का मौका मिलता है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News