Business Idea: SBI सेे जुुड़ें और घर बैठे करें हर महीने 70 हजार रुपए की कमाई, जानिए पूरी डिटेल

SBI ATM franchise : आज के समय में बिजनेस करना इतना आसान नहीं है क्योंकि यह टाइम और ऐसा दोनों मांगता है, लेकिन अगर आपसे कहे कि सिर्फ 5 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट करने पर आप 60  से 70 हजार रुपए महीने तक की कमाई कर सकते हैं तो शायद आप भी इस मौके का फायदा उठाना चाहेंगे, लेकिन आप ऐसा जरूर सोच रहे होंगे कि यह पैसे का निवेश कहां करेंगे, जिससे इतनी कमाई होगी। हम बात कर रहे हैं एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM franchise) के बारे में आइए जानते हैं इसे कैसे लगवा सकते और इससे किस तरह से कमाई होगी…

कॉन्ट्रैक्ट पर होता है सारा काम

अब तक आप को ऐसा लग रहा होगा कि बैंक एटीएम इंस्टॉलेशन का काम करती है, लेकिन ऐसा नहीं है। यह काम बैंक कॉन्ट्रैक्ट कर देती है और कांट्रेक्टर अलग-अलग लोकेशन पर काम को पूरा करता है। एटीएम इंस्टॉलेशन के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का टाटा इंडिकेशन, मुथूट एटीएम, इंडिया वन एटीएम से करार है।

ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते आवेदन

यदि आप एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपको एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस काम में सतर्कता रखना जरूरी है। आप कोई भी आवेदन ऑफिशयल वेबसाइट के माध्यम से ही जमा करें, क्योंकि इस काम में धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं।

sbi atm: CMS Info Systems to set up 3,000 ATMs for SBI by March; to invest Rs 200 crore - The Economic Times

SBI ATM franchise के लिए शर्ते

एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको बता दें कि एटीएम केबिन के लिए लगभग 50 से 80 वर्ग फीट की जगह की जरूरत होगी। साथ ही एटीएम दूसरे एटीएम से लगभग 100 मीटर की दूरी पर होना जरूरी है। यह जगह ऐसे स्थान पर होनी चाहिए, जहां लोग इसे आसानी से देख सके और यहां लाइट की उचित व्यवस्था भी होनी चाहिए। 1 किलो वाट की इलेक्ट्रिसिटी का कनेक्शन इसके लिए जरूरी होगा। केबिन में कंक्रीट की छत और सीमेंट की दीवारें होना जरूरी है। यदि आप की जगह किसी सोसाइटी में या किसी और पार्टी के अंडर में है तो वहां आपको NOC लेनी भी जरूरी।

इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

SBI ATM franchise लेने लेने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल, बैंक अकाउंट, पासबुक फोटोग्राफ, ईमेल आईडी और फोन नंबर, जीएसटी नंबर की जरूरत होती है।

Yono to onboard 100 million users by March: SBI Chairman Dinesh Khara | The Financial Express

इस तरह होगी एटीएम फ्रेंचाइजी से कमाई

आपको एटीएम फ्रेंचाइजी शुरू करने के लिए 2 लाख रुपए का सिक्योरिटी अमाउंट जमा करना होता है और 3 लाख का वर्किंग कैपिटल जरूरी होता है। इस इन्वेस्टमेंट को करने के बाद आपको हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपए मिलेंगे। प्रत्येक नॉन कैश ट्रांजैक्शन जैसे बैलेंस चेक और फंड ट्रांसफर आदि के लिए 2 रुपए दिए जाएंगे।

Related Articles