Business Idea: देश में ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी प्रोत्साहित कर रही है और लोग भी अब अपनी सेहत को लेकर सजग हो गए हैं। इसी का फायदा उठा कर आप सुपरहिट बिजनेस कर सकते हैं। यदि आपके पास कुछ जमीन का हिस्सा मौजूद है तो आप इस हिस्से पर ऑर्गेनिक फार्मिंग कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसी फसल के बारे में बता रहे हैं, जो आप एक बार लगाएंगे तो आप सालों तक इससे कमाई कर सकते हैं। चलिए जानते हैं विस्तार से…
5 साल तक आसानी से होगी कमाई (Business Idea)
जिस बिजनेस या फिर कहे खेती की बात कर रहे हैं, वह है सहजन (Sahjan farming) की खेती। सहजन की खेती करने के पीछे दो बड़े कारण हैं। पहला तो यह बहुत गुणकारी होती है और दूसरा इसकी खेती आसानी से की जा सकती है। आप इसकी खेती करके आसानी से ₹50000 महीने तक कमा सकते हैं एक बार सहजन को लगाने पर आप 5 साल तक कमाई कर सकते हैं।
पूरी दुनिया में हैं डिमांड
सहजन की फलियां बहुत ही औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं। आजकल ऐसे पौधों की खेती करना और मार्केटिंग और निर्यात करना भी आसान हो गया है। भारत ही नहीं अगर पूरी दुनिया में सही तरीके से उगाई गई मेडिशनल क्रॉप की काफी डिमांड रहती है। सहजन को अंग्रेजी में ड्रमस्टिक (Drumstick) भी कहा जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम मोरिंगा ओलीफोरा है। इसकी खेती में पानी की बहुत जरूरत नहीं होती और ज्यादा रख रखाव की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
गर्म इलाकों में खूब होता है सहजन
अगर सहजन के पौधे उगाने की बात करें तो यह गर्म इलाकों में आसानी से फल फूल जाता है। इसको ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। सर्द इलाकों में खेती कम ही होती है, क्योंकि इसके फूल को खिलने के लिए 25 से 30 डिग्री तापमान की जरूरत होती है। यह सूखी बलुई या चिकनी बलुई मिट्टी में अच्छी तरह से बढ़ता है। इसका पौधा लगाने पर साल में दो बार उत्पादन होता है और आमतौर पर एक पेड़ 10 तक अच्छा फल देता है। इसकी प्रमुख किस्मों की बात करें तो कोयम्बटूर 2, रोहित 1, पी.के.एम 1 और पी.के.एम 2 हैं।
हर महीने इतनी होगी कमाई (Business Idea)
अगर आप एक एकड़ में सहजन के पौधे लगाते हैं तो करीब 1200 पेड़ लग जाते हैं। एक एकड़ में सहजन का पौधा लगाने का खर्च करीब 50 से 60 हजार रुपए आएगा। सहजन की सिर्फ पत्तियां बेचकर आप सालाना 60 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। वहीं सहजन का उत्पादन करने पर आप 1 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।