Business Idea: कम बजट में छोटा मोटा बिजनेस शुरू करने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। हम आपको एक ऐसा आइडिया बता रहे हैं, जिसमें आप कम लागत पर एक मोटा मुनाफा कमाने वाला बिजनेस (Low Budget Business) शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको महज ₹10000 की जरूरत ( Business Start In ₹10000) होगी। यह आइडिया आपकी जिंदगी बदल सकता है। इस बिजनेस में ग्रोथ (High Growth Business Idea) भी अच्छी है। चलिए जानते इसके बारे में विस्तार से…
घर से शुरू हो जाएगा बिजनेस (Business Idea)
हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं वह है बिंदी मेकिंग (Bindi Making Business) का। बिंदी मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट में से एक है। हर सुहागन महिला बिंदी का जरूर इस्तेमाल करती है। श्रृंगार के लिए औरतें और लड़कियां बिंदी का उपयोग करती है। श्रृंगार में यह एक महत्वपूर्ण चीज है। आजकल बिंदिया सिर्फ गोलाकार ही नहीं आ रही है। यह अलग-अलग आकार में मिलने लगी है। आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक छोटी मशीन की जरूरत होगी
10,000 रुपए में हो जाएगा शुरू
देश जनसंख्या के मामले में नंबर एक पर आ चुका है और आधी जनसंख्या महिलाओं की है तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बिंदी का मार्केट कितना बड़ा है। एक महिला औसतन साल में 12 से 14 पैकेट बिंदी यूज कर लेती है। आपको इस बिजनेस को शुरू करने में सिर्फ ₹10000 की लागत लगेगी। बस आपको इसके लिए कच्चे माल की जरूरत होती है। मखमल कपड़ा, चिपकाने वाला गोंद, क्रिस्टल और मोती आदि की आवश्यकता होती है। ये सभी चीजें मॉर्केट में आसानी मिल भी जाती हैं।
- Also Read: PM Awas Yojana: पीएम आवास को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस तरह कर सकेंगे आवेदन, जानें आवश्यक दस्तावेज
इस तरह तैयार करें बिंदी?
शुरुआत में बिंदी प्रिंटिंग मशीन, बिंदी कटर मशीन और गमिंग मशीन की जरूरत होगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक मोटर और हैंड टूल की आवश्यकता होती है। हालांकि, शुरुआत में आप मैनुअल मशीन की मदद से तैयार कर सकते हैं। कारोबार बढ़ने के बाद आप ऑटोमेटिक मशीन खरीद सकते हैं।
हर महीने होगी बंपर कमाई (Business Idea)
जहां तक कमाई की बात है तो इस बिजनेस में 50 फीसदी से अधिक की बचत होती है। अगर आप अपने प्रोडक्ट को सही से बेच लेते हैं तो फिर आसानी से हर महीने कम से कम 50 हजार रुपए कमा सकते हैं। इस बिजनेस का मार्केटिंग हिस्सा सबसे अहम है। इसे आप शहर के कॉस्टमेटिक की दुकानों पर सप्लाई कर सकते हैं।